उकलाना की 6 कॉलोनियों को किया गया वैध : मंत्री अनूप धानक

कहा, कॉलोनियों को वैध करने के बाद नागरिकों को मिलेगी सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं

मंत्री अनूप धानक ने गांव किनाला तथा उकलाना में सुनी जनसमस्याएं

हिसार, चंडीगढ, 12 अगस्त(केवल भारती,विवेक गौतम कोटला)

हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना शहर की 6 कॉलोनियों को प्रदेश सरकार द्वारा वैद्य घोषित किया गया है। अब इन कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री अनूप धानक ने कहा कि उकलाना के नागरिक, जो अवैध कॉलोनी में रहते थे काफी समय से मांग चली आ रही थी कि इन कॉलोनियों को वैध करवाया जाए ताकि यहां पर रहने वाले लोगों को बिजली, पानी, सीवरेज आदि सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं मिल सके। इसके अतिरिक्त यहां पर जमीन मकान प्लाट आदि खरीदने बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। जिसे लेकर उन्होंने इन कॉलोनियों को वैध कॉलोनी के दर्जा दिलवाने के लिए प्राथमिकता के तौर पर प्रयास किया और अब उकलाना की इन 6 कॉलोनियों जिनमें, अशोक विहार, ऑटो मार्केट, जय दुर्गा, मॉडल टाउन, डॉ भीमराव अंबेडकर व एक अन्य कॉलोनी को प्रदेश सरकार द्वारा वैध कॉलोनी का दर्जा दे दिया गया है। अब यहां पर रहने वाले आम नागरिक आसानी से अपने मकानों की खरीद व बेच सकेंगे तथा सरकार द्वारा सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को यहां पर दी जाएंगी। अब प्रदेश में महिलाओं को 33% राशन डिपो चलाने के लाइसेंस दिए जाएंगे, जो वादा पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा।

श्रम मंत्री अनूप धानक ने गांव किनाला एवं उकलाना आवास पर विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की और जन समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजूराम, हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, युवा हलकाध्यक्ष नरेश पूनिया,सतीश पूनिया, प्रदीप लितानी, जगदीप कुंडू, भूरिया, बबलु गोदारा, संदीप कुंडू, हरि सिंह दहिया, हरीश गर्ग, धूप सिंह थाकन, सरपंच होशियार सिंह, रमेश मुगलपुरा, कमल कायत, कुलदीप कोहाड़, बलवान सरपंच, राजा राम, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *