लुधियाना में हादसा: बद्दोवाल के स्कूल में लंच कर रही टीचर्स पर गिरा लेंटर, एक की मौत, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)
जर्जर होने के कारण स्कूल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। स्कूल को चारों तरफ से सील करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

लुधियाना के बद्दोवाल में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का लेंटर गिर गया। मलबे के नीचे चार टीचर दब गए। सभी को निकाल लिया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसा उस समय हुआ, जब सभी अध्यापक लंच कर रहे थे। वहीं सूत्रों के अनुसार, हादसे में एक महिला टीचर रविंदर कौर की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, ये स्कूल 1960 में बना था। जर्जर होने के कारण स्कूल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। वहीं हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। स्कूल को चारों तरफ से सील करके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।