अयोध्या में कुबेर टीला पर प्रचीन शिव मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की पूजा-अर्चना, इसका इतिहास क्या है जानें
अयोध्या पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद कुबेर टीला स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. अयोध्या में स्थित कुबेर टीला पर एक प्राचीन शिव मंदिर है.श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाया है. मान्यता है कि यहां धन के देवता कुबेर आए थे और टीले पर भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी. वहीं इस मंदिर में मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं.
पहले यहां हर वर्ष शिव भगवान की बारात निकलती थी लेकिन 2005 में परिसर पर हुए आतंकी हमले में बाद यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया था. अब श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कुबर टीले का पुनरुद्धार करवाया है और यहां जटायु की प्रतिमा लगाई गई है. इस प्रतिमा का अनावरण भी पीएम मोदी के हाथों द्वारा होना है. राम जन्मभूमि परिसर में ही पौराणिक महत्व का कुबेर टीला स्थित है, ग्रंथ रुद्रयामल के अनुसार युगों पूर्व यहां धन के देवता कुबेर का आगमन हुआ था. उन्होंने रामजन्म भूमि के निकट ऊंचे किले पर शिवलिंग की स्थापना की थी. कालांतर में यहां मां पार्वती, गणेश, नंदी, कुबेर सहित नौ देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई.