राम मंदिर के श्रमजीवियों से प्रधानमंत्री मोदी ने की मुलाकात ,जताया आभार बरसाए पुष्प
अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के श्रमजीवियों से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने श्रमजीवियों के सम्मान में फूल बरसाकर उनका आभार जताया.इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर परिसर में जटायु की मूर्ति पर फूल बरसाए और अयोध्या धाम में भगवान शिव की पूजा भी की. साथ ही कार्यक्रम में आईं अलग-अलग हस्तियों से मुलाकात की और उनका भी आभार जताया. इसी क्रम में वो मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और फिल्म एक्टर अमिताभ बच्चन से बातचीत भी करते नजर आए.
सदियों का इंतजार खत्म हुआ, अब आगे क्या?’
पीएम मोदी ने कहा, “त्रेता युग में भगवान राम के आने के बाद ‘राम राज्य’ की स्थापना हुई. वह हजारों वर्षों तक हमें रास्ता दिखाते रहे. अब अयोध्या की धरती हमसे सवाल पूछ रही है, सदियों का इंतजार खत्म हुआ लेकिन आगे क्या? मैं आज महसूस कर सकता हूं कि ‘काल चक्र’ अब बदल रहा है और हमारी पीढ़ी यह अवसर पाकर धन्य है.”