मोहाली SSP ने ली क्राइम मीटिंग, नशा तस्करों पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश

मोहाली 17 मई (सचित गौतम)
जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एसएसपी मोहाली ने सभी सर्कल अधिकारियों और थाना प्रभारियों (SHO) के साथ अहम क्राइम मीटिंग आयोजित की। इस बैठक में जिले में बढ़ती नशा तस्करी और अपराध गतिविधियों पर लगाम कसने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
एसएसपी ने अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जाएं और इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी में लिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के दौरान एसएसपी ने यह भी निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में गश्त बढ़ाएं और जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हो।
बैठक में जिले के सभी सर्कल अधिकारी, एसएचओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को यह भी हिदायत दी गई कि संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर पैनी निगरानी रखी जाए और सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत किया जाए।
एसएसपी ने कहा कि मोहाली पुलिस अपराध और नशे के खिलाफ पूरी सख्ती के साथ अभियान चला रही है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या नशा तस्करी की जानकारी मिलती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचना दें।