देश में 3.5 करोड़ नौकरियों को प्रोत्साहन देगी नई ईएलआई योजना: ईपीएफओ चंडीगढ़ ने की प्रेस वार्ता

0

चंडीगढ़, 8 जुलाई (सचित गौतम)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के आंचलिक कार्यालय (पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश अंचल), चंडीगढ़ द्वारा हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित रोजगार प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना के संबंध में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और इसके लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया गया।

इस प्रेस वार्ता को श्री राजीव बिष्ट, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश अंचल) ने संबोधित किया। उनके साथ श्री अमित सिंगला और श्री रितेश सैनी, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त भी उपस्थित रहे।

ईएलआई योजना: उद्देश्य और संरचना

श्री बिष्ट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत यह योजना देश में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने, कार्यबल की क्षमता सुधारने और सामाजिक सुरक्षा कवरेज के विस्तार हेतु एक महत्वाकांक्षी पहल है। योजना का कुल परिव्यय ₹99,446 करोड़ है और इसका लक्ष्य अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक नई नौकरियों का सृजन करना है।

योजना के दो मुख्य भाग

भाग A: पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए

  • योजना का लाभ 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित नौकरियों पर लागू होगा।
  • पात्र कर्मचारियों को एक माह के वेतन के बराबर (अधिकतम ₹15,000/-) प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • ₹1 लाख तक मासिक वेतन पाने वाले कर्मचारी पात्र होंगे।
  • पहली किस्त 6 माह की सेवा पूरी होने पर तथा दूसरी किस्त 12 माह की सेवा के बाद दी जाएगी।
  • लाभ पाने के लिए कर्मचारी को वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम भी पूरा करना अनिवार्य होगा।
  • अनुमानित लाभार्थी संख्या लगभग 1.92 करोड़ रहेगी।

भाग B: नियोक्ताओं के लिए प्रोत्साहन

  • सभी क्षेत्रों में अतिरिक्त रोजगार सृजन को प्रोत्साहन, विशेषत: विनिर्माण क्षेत्र में।
  • सरकार प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए नियोक्ताओं को ₹3,000/- प्रतिमाह तक दो वर्षों तक सहायता देगी।
  • विनिर्माण क्षेत्र में यह प्रोत्साहन तीसरे और चौथे वर्ष तक भी बढ़ाया जाएगा।
  • 50 से कम कर्मचारियों वाले संस्थानों को न्यूनतम 2 और 50 से अधिक कर्मचारियों वाले संस्थानों को न्यूनतम 5 अतिरिक्त नियुक्तियाँ करनी होंगी।

भुगतान प्रणाली

  • भाग A के तहत लाभार्थी कर्मचारियों को डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के माध्यम से भुगतान।
  • भाग B के तहत नियोक्ताओं को प्रोत्साहन राशि उनके पैन-लिंक्ड बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित की जा सकेगी।

ईपीएफओ की पहल

इस अवसर पर श्री बिष्ट ने कहा कि “ईएलआई योजना देश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के दायरे का भी विस्तार करेगी। इससे न केवल कार्यबल की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।”

ईपीएफओ द्वारा इस योजना की जानकारी देने हेतु विभिन्न मंचों पर जागरूकता अभियानों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक युवा और नियोक्ता इसका लाभ उठा सकें।


संपर्क

ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, चंडीगढ़
वेबसाइट: www.epfindia.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *