कांग्रेस के छह समेत कुल 12 राज्यसभा सांसदों को लगा बड़ा झटका, सभापति ने पूरे सत्र से किया निलंबित

0

राज्य सभा के 12 सदस्यों को सदन में सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और आसन की अवमानना के लिए शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित (12 Mps Suspended From Rajyasabha ) कर दिया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने सोमवार को उच्च सदन में इस आशय का प्रस्ताव पेश किया, जिसे विपक्षी सदस्यों के विरोध और हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

जिन सदस्यों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है, उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के इलावरम करीम (ellavaram kareem), कांग्रेस की फूलोदेवी नेताम, छाया देवी वर्मा, नासिर हुसैन (Nasir Hussain), अखिलेश प्रसाद, राजमणि पटेल, रिपुन बोरा (ripun bora) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विश्वम, तृणमूल कांग्रेस (TMC) की डोला सेन, शांता छेत्री तथा शिवसेना के प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) और अनिल देसाई शामिल हैं।

प्रस्ताव में कहा गया है कि इन सदस्यों ने मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सदन में शोर-शराबा किया और सुरक्षाकर्मियों के साथ दुर्रव्यवाह किया तथा आसन की अवमानना की। प्रस्ताव में इन सदस्यों के आचरण की निंदा करते हुए इन्हें शीतकालीन सत्र (Parliament Winter Session) की शेष अवधि के लिए निलंबित करने की बात कही गई है। उप सभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) ने विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच इस प्रस्ताव पर सदन की राय ली और घोषणा की कि यह प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित किया जाता है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *