मेरा वार्ड मेरा परिवार, आधी रात किसी को होगी कोई तकलीफ पहुंचूंगी उसके घर
![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211214-WA0003-1024x682.jpg)
मुझे जीताकर जनता को इस बार अपने हक की लड़नी होगी लड़ाई
चंडीगढ़ (केवल भारती)
![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211214-WA0001-1024x682.jpg)
वार्ड नंबर 10 (सेक्टर-27-28-29) से आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने सोमवार को सेक्टर 28बी में चुनाव प्रचार किया। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वोट की अपील करते हुए आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने कहा कि उनके वार्ड का हर एक घर उनका परिवार है। वार्ड के हर घर के लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। सुशीला पाठक ने लोगों से वोट की अपील करते हुए यह वादा किया कि आने वाले समय में अगर वह नगर निगम चुनाव जीतकर आती हैं तो वार्ड के हर एक परिवार के लोगों को अगर आधी रात भी कोई तकलीफ होगी या कोई समस्या आती तो वह सीधा उनके घर पहुंचेंगी। उनके घर पहुंचकर अपने परिवार की हर समस्या को खत्म करेंगी।
![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211214-WA0007-1024x682.jpg)
आजादी उम्मीदवार सुशीला पाठक ने कहा कि नगर निगम चुनाव में इस बार वार्ड नंबर 10 के हर एक सदस्य को आगे आकर अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी। अपना हक पाने और वार्ड के विकास में योगदान देने के लिए लोगों को इस बार आगे आकर आजाद उम्मीदवार के तौर पर उन्हें जिताना होगा। ताकि वह नगर निगम चुनाव जीत कर आम जनता की हर परेशानी व समस्या का निवारण कर सकें और वार्ड के विकास को एक रूप दे सकें। जो कि बीते 25 सालों में कभी पूरा नहीं हुआ। बीते 25 सालों में हर राजनीतिक दल के नुमाइंदों ने लोगों के हक के साथ खिलवाड़ किया है।
![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211214-WA0004-1024x682.jpg)
सुशीला पाठक ने कहा लोगों के साथ किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए। हर बार नगर निगम चुनाव में राजनीतिक दल के नुमाइंदे बड़े-बड़े वादे और सपने दिखाकर लोगों का वोट तो हासिल कर लेते हैं लेकिन फिर अगले 5 साल तक जनता को उन राजनीतिक दलों के नेताओं और नुमाइंदों से अपने हक के लिए गिड़गिड़ाना पड़ता है। आजाद उम्मीदवार सुशीला पाठक ने कहा इस बार वार्ड नंबर 10 की जनता उनके साथ है और वह उन सब का हक दिलाकर रहेंगी। जो बीते 25 सालों में उन्हें नहीं मिला।