मंत्री अनूप धानक के संज्ञान के बाद विभिन्न सडक़ मार्गों की मरम्मत का कार्य आरंभ
चंडीगढ़, हिसार, 28 फरवरी(केवल भारती)
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने उकलाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सडक़ मार्गों का निरीक्षण करने उपरांत संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सडक़ मार्गों को दुरूस्त करने के निर्देश जारी किए हैं। विभागों द्वारा सडक़ों की मरम्मत का कार्य भी आंरभ करवा दिया गया है। इसी कड़ी मेें गांव कुलेरी वाया किरमारा, गांव कनोह से पाबड़ा तथा सिवानी से किरमारा तक के सडक़ मार्ग की मरम्मत करवा दी गई है।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी बी एंड आर विभाग के अधिकारियों सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न सडक़ मार्गों का समय-समय पर निरीक्षण करें और कमी पाए जाने पर समस्या का तत्वरित निदान करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी भी लापरवाही या कौताही को बर्दाशत नहीं किया जाएगा और संबंधित अधिकारी के विरूद्घ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नागरिकों को यातायात की बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्घ है। इसी कड़ी में नए सडक़ मार्गों का निर्माण किया जा रहा है और अनेक सडक़ मार्गों की मरम्मत के कार्य आरंभ किए गए हैं।