कमिश्नर ने सैक्टर -15 का दौरा करके चल रहे विकास कामों का लिया जायज़ा,स्थानीय इलाका निवासियों की समस्याएं सुनीं

0

चंडीगढ़, 8 अप्रैल(केवल भारती, विवेक गौतम)

नगर निगम चंडीगढ़ की कमिश्नर श्रीमती अनिन्दिता मित्रा, आई.ए.एस ने आज सैक्टर-15 का दौरा करके चल रहे विकास कामों का जायज़ा लिया और इलाका निवासियों की समस्याएं भी सुनी।
कमिश्नर की तरफ से सम्बन्धित इंजीनियरों की सारी टीम के साथ यह तीसरा ‘पैदल ’ दौरा था, जोकि प्रातः काल 6.30 बजे शुरू किया गया।
गौरतलब है कि विकास कामों का जायज़ा लेने और निवासियों की शिकायतें की सुनवाई हेतु इसी तरह शहर के सभी सैक्टरों के ‘पैदल’ दौरे किये जाएंगे।
इस दौरान कमिश्नर के साथ इलाके के पार्षद सी. सौरव जोशी, मुख्य इंजीनियर, नगर निगम के सभी सुपरडैंट इंजीनियर और सम्बन्धित कार्यकारी इंजीनियर, एसडीईज़, जूनियर इंजीनियर, रैज़ीडैंट वैलफेयर ऐसोसीएशनों के अधिकारी और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
इस दौरे की शुरूआत सैक्टर 15 में सड़क किनारे बने पार्क से की गई, जहाँ कमिशनर ने बाग़बानी विंग के सम्बन्धित इंजीनियरों को इस पार्क की उचित देखभाल करने और इसकी लैंडसकेपिंग के लिए अनुमान तैयार करने के लिए कहा। सैक्टर 15 से सैक्टर 11 तक जाते अंडरपास पर स्थित डार्क स्पॉट के मुद्दे पर कमिश्नर ने इंजीनियरों को कहा कि इस समस्या का जल्द हल करने के लिए कहा और यदि यह इलाका प्रशासन के अधिकार क्षेत्र में आता है तो इस सम्बन्धी उनके समकक्ष के साथ मामला विचार करके इसका उचित हल निकाला जाएं।

कमिश्नर ने सैक्टर 15 में विक्रेता ज़ोन वाली जगह का दौरा किया और इलाका निवासियों की शिकायत पर उनके सम्बन्धित अधिकारियों को विक्रेताओं के लायसंस चैक करने के निर्देश दिए और कहा कि बिना अधिकारित लायसेंस के किसी भी विक्रेता को विक्रेता वाली जगह पर जगह न दी जाये। उन्होंने विक्रेता साइट एरिया पर वाहनों की पार्किंग का प्रबंध करने के लिए भी कहा।

इस दौरान सैक्टर-15 के पुराने तेल डीपू नज़दीक कमिश्नर ने सम्बन्धित इंजीनियरों को कहा कि वह नाजायज कब्जों को हटाएं और शाम के समय डीपू के आसपास अनाधिकृत दुकानों/छोटी दुकानों न लगने दें। उन्होंने संपर्क केंद्र के नज़दीक हुए कब्ज़े हटाने और संपर्क केंद्र के पिछली तरफ़ पार्क की उचित देखभाल करने के लिए भी कहा।
कमिश्नर ने मुख्य इंजीनियर को सैक्टर 15 के पार्क में चल रहे ट्रैक की सही संभाल करने के लिए कहा जिससे लोगों को सैर/जॉगिंग के दौरान उड़ती धूल से परेशान न होना पड़े। इलाका निवासियों ने मुद्दा उठाया कि आसपास के पार्कों की रेलिंग चीप हाऊस के नज़दीक सड़क से 6फुट दूर पाई जाये जिससे वाहनों को चरणबद्ध रूप से पार्क/खड़ा किया जा सके। कमिश्नर ने सम्बन्धित इंजीनियरों को कहा कि यदि नीति में कोई व्यवस्था है तो इस सम्बन्धी संभावनाएं तलाशी जाएँ। उन्होंने पब्लिक हैल्थ इंजीनियरों को सैक्टर 15 सी और डी में पानी भरने के मुद्दे को हल करने और निचले क्षेत्रों के नज़दीक पर्याप्त सड़कों का प्रबंध करने के लिए भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *