20 अप्रैल दिन बुधवार आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं जाने 12 राशियों का हाल

0

मेष राशि: आप कार्य क्षेत्र की कुछ नई योजनाओं में और धन निवेश करेंगे, जिसका आप भविष्य में लाभ भी काम आएंगे, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलने के कारण आप परेशान रहेंगे और आपके क्रोधी स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य परेशान हो सकते हैं।

आपको किसी विपरीत परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं।

वृष राशि छोटे व्यापारियों को कार्य क्षेत्र में मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, फिर भी वे अपने कुछ खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। विदेशों से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को कोई मौका मिल सकता है, जिससे उनका सपना पूरा होगा। आपको लाभ दिलाने वाले सौदों को पहचानना होगा और किसी के कहने में आकर निवेश करने से बचना होगा, तभी वह लाभ कमा पाएंगे।

मिथुन राशि विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, जिसके कारण वे परेशान रहेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को कार्य क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने कुछ धन भविष्य के लिए संचय करके रखा था, तो उसमें से आप कुछ जरुरत के लिए खर्च कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह नाराज हो सकते हैं।

कर्क राशि: किसी नवविवाहत जातक को संतान की प्राप्ति भी हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी छुटपुट लाभ के अवसर मिलते रहेंगे, जिन्हें पहचान कर आप भरपूर लाभ कमा पाएंगे। यदि आप किसी नए व्यवसाय को करने जा रहे हैं, तो कुछ समय रुकना बेहतर रहेगा। घर परिवार में आपको किसी से कोई शिकायत नहीं होगी, क्योंकि सभी मिलजुल कर एक साथ रहेंगे।

सिंह राशि: परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधित बातचीत भी चल सकती है। यदि आप किसी नए निवेश को करने जा रहे हैं, तो उसमें वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा लेना बेहतर रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए विवाह के बेहतर अवसर आ सकते हैं। आपके धन कोष में भी बढ़ोतरी होने से आप प्रसन्न रहेंगे।

कन्या राशि: परिवार की तरफ से आप बेफिक्र रहेंगे। आपको अटके हुए कार्यों को शुरू करवाने के लिए किसी से सिफारिश करवानी पड़ सकती है। यदि आपने धन संबंधित कोई बड़ा लेनदेन किया, तो वह आपके लिए वर्तमान के लिए तो लाभदायक रहेगा, लेकिन भविष्य में इसके चलते आपको परेशान होना पड़ सकता है। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार मिल सकता है।

तुला राशि: कार्य क्षेत्र में आपको वास्तविकता को ध्यान में रखकर ही योजनाएं बनानी होंगी। यदि कुछ जरूरी कार्य हो, तो उन्हें पहले निपटाए, नहीं तो वह बाद में आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। परिवार के लोगों के लिए आप अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालेंगे और उनके साथ बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे।

वृश्चिक राशि: जो लोग बीमा या निवेश संबंधी कोई स्कीम लेने की योजना बना रहे हैं, तो उनके लिए वह शुभ रहेगा। अपने धन को किसी को उधार न दें, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना कम है। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसके लिए उनको सम्मानित भी किया जा सकता है। परिवार के किसी भी सदस्य से बहस न करना ही आपके लिए बेहतर है।

धनु राशि: चारों ओर से आपको शुभ समाचार सुनने को मिलते रहेंगे। आपको यदि कोई जरूरी लेनदेन करना पड़े, तो अवश्य करें। जीवनसाथी से आज आप कुछ प्यार भरी बातें करेंगे और उनके साथ घूमने फिरने भी जाएंगे। आपका अपने भाइयों के प्रति विश्वास और गहरा होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है।

मकर राशि: कार्यक्षेत्र में आपको धनलाभ मिलने की भी संभवाना है। जो लोग रियल स्टेट में अपने धन का निवेश करते हैं, उन्हें कोई बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है। किसी पार्टी में जाते समय खान-पां पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो आपको पेट दर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती।

कुंभ राशि: नौकरी से जुड़े जातकों को भी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना मिल सकती है। बाहरी लोगों से मेल मिलाप करने से बचें। व्यापार के क्षेत्र में यदि आप किसी सामान को खरीदने की सोच रहे हैं, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आप अपनी मधुर वाणी से अपने आसपास के सभी लोगों को प्रसन्न करके रखेंगे, जिससे आप अपने काम भी आसानी से निकाल निकलवा पाएंगे।

मीन राशि: आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे आप अपनी बचपन की यादें साझा करेंगे और आपका मन प्रसन्न रहेगा। कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों को अपने मन की समस्याओं को बताने से बचना होगा, नहीं तो वह इसका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। परिवार में भी आपके दिए हुए सुझावों का स्वागत होगा और आप माताजी के लिए कोई उपहार लेकर आ सकते है।

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *