महाराष्ट्र: तो क्या जालना को दहलाने की थी साजिश, पुलिस ने स्कॉर्पियो का खोला दरवाजा, देखकर उड़ गए होश
मुंबई-आगरा हाईवे पर गुजर रही एक स्कॉर्पियो पर पुलिस को शक हुआ तो उसने कार को रोका. कार के अंदर जब पुलिस ने झांका तो देखकर पुलिस के होश उड़ गए. कार में हथियारों का जखीरा मिला है.
आज सुबह महाराष्ट्र के धूल की सोनगीर पुलिस ने कार को रोककर तलाशी की तो छानबीन के दौरान पुलिस को कार के अंदर से हथियार 90 तलवार को एक खंजर मिले हैं. पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाईवे से गुजर रही स्कॉर्पियो गाड़ी से 90 हथियार मिले हैं, जिसमें से 89 तलवारें और एक खंजर शामिल है.
स्कॉर्पियो के भीतर इतनी मात्रा में हथियार देख पुलिस दंग रह गई. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार ये हथियार चित्तौड़गढ़ से लिए गए थे और इन्हें राज्य के जालना ले जाया जा रहा था. पुलिस अधिकारी प्रवीण कुमार पाटिल ने बताया कि छानबीन की जा रही है. पुलिस ये पता करने में लगी है कि आखिर इन हथियारों को लेकर क्या किया जाना था. आगे चलकर ये लोग इनका क्या करने वाले थे और क्या दूसरे आरोपी भी इसमें शामिल हैं. इन सब चीजों की जांच की जा रही है.