मल्टीपल ओवरफ्लो चैनल (बरसाती नालों) का किया उद्घाटन
चंडीगढ़(आज़ाद वार्ता)
पार्षद प्रेमलता ने सेक्टर 35 की मार्केट में मल्टीपल ओवरफ्लो चैनल (बरसाती नाले) के निर्माण का उद्घाटन किया।
ये भी रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में नगर निगम चंडीगढ़ के एक्सियन प्रेमी जी, एसडीओ अंग्रेज, जेई अनवर, मार्केट के प्रधान , मेंबर, वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य , सेक्टर 35 के निवासी इस उद्घाटन में रहे उपस्थित।
पार्षद प्रेमलता ने बताया की बरसाती नाले न होने की वजह से सड़क पर पानी भर जाता था।जिससे सबसे ज्यादा मुश्किल क्रेच में जाने वाले छोटे बच्चे,दुकानदारों और सेक्टर 35 के निवासियों को झेलनी पडती थी।अब उनको जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी।
पार्षद प्रेम लता के अनुसार ये एसडब्ल्यूडी पाइपलाइन सेक्टर 35 के बग्गा ज्वेलर्स के सामने वाले पार्किंग एरिया व सरकारी मॉडल स्कूल के पीछे तथा सेक्टर 35 सी के वी 5 रोड़ पर बिछाई जाएंगी, जिससे बरसाती पानी बिना रुके निकल सकेगा।