एक जनवरी 2024 को होगा भव्य राम मंदिर का उद्घाटन, गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान
त्रिपुरा,चंडीगढ (आजाद वार्ता)
आरोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देशभर के लोग बेसब्री से इंजतार कर रहे थे।
अब सभी लोगों के इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल, राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख सामने आ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में एक जनसभी को संबोधित करते हुए राम मंदिर के तारीख का ऐलान कर दिया है। अगले साल 2024 में एक जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। जनसभा के दौरान अमित शाह ने इसकी घोषणा की है।
वहीं इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर भी हमला किया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर निर्माण में अड़ंगा डाला.सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने भूमि पूजन कर मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवाया.1 जनवरी 2024 को यह बनकर तैयार होगा।
बता दें कि पीएम मोदी ने आयोध्या में 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था और मंदिर की आधारिशला रखी थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग रास्ता साफ किया था। मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया था।