जेल में मनेगी सिसोदिया की होली, 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

0

नई दिल्ली: आबकारी नीति में घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Former Deputy Chief Minister Manish Sisodia) को बड़ा झटका लगा है. सीबीआई आज यानि सोमवार को सिसोदिया को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंची. पेशी के बाद कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बता दें, सिसोदिया पिछले कुछ दिनों से सीबीआई की रिमांड पर थे. आज उनकी रिमांड खत्म हुई थी, जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट के आदेश के बाद सिसोदिया की होली जेल में ही मनेगी.बता दें कि 4 मार्च को स्पेशल जज एमके नागपाल की कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की 2 दिन की रिमांड बढ़ाते हुए 6 मार्च तक के लिए CBI हिरासत में भेज दिया था.सीबीआई ने आबकारी मामले में 26 फरवरी को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. मनीष सिसोदिया पिछले 7 दिनों से CBI हिरासत में हैं.

सौरभ भारद्वाज ने सीबीआई पर साधा था निशाना
आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को प्रताड़ित कर रहा है और उन पर झूठे आरोपों वाले कागजात पर हस्ताक्षर करने का दबाव बना रहा है.

आप की एक अन्य नेता आतिशी ने दावा किया था कि सीबीआई का कृत्य पूर्व उपमुख्यमंत्री के खिलाफ किसी भी भ्रष्टाचार के आरोप को साबित करने में उसकी ‘नाकामी’ को सामने लाता है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सीबीआई ने सिसोदिया को ‘अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने’ के लिए गिरफ्तार किया.

मनीष सिसोदिया ने 28 फरवरी को दे दिया था इस्तीफा
सिसोदिया ने गत 28 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. अधिकारियों के अनुसार, एजेंसी सिसोदिया की हिरासत का उपयोग आबकारी नीति पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों पर कानूनी राय वाली महत्वपूर्ण लापता फ़ाइल का पता लगाने के लिए करना चाहती है, जिसका अभी तक पता नहीं लग पाया है.

भारद्वाज ने कहा, मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उन पर उनके खिलाफ झूठे आरोप वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है. सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. उन्होंने कभी भी किसी सबूत के गायब होने का उल्लेख नहीं किया. उन्होंने उनके आवास पर छापा मारा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *