50 साल बाद हिंदू घटकर 45 करोड़ रह जाएगा’, प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र से की जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग
विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कोई राम या हनुमान भक्त ही मुख्यमंत्री बनेगा. उन्होंने कहा कि दोनों के पुरखों ने मुगलों के सामने झुककर इस्लाम नहीं स्वीकारा.
सभी हिंदू जिन्होंने इस्लाम नहीं स्वीकार, वह दिल के टुकड़े हैं. कोई राइट है तो कोई लेफ्ट है. राजनीति में सब संभव होता है. तोगड़िया ने कहा कि इस बार के चुनाव में किसी पार्टी को 412 सीटें मिलेंगी. अगर सरकार भाजपा की आई तो मुख्यमंत्री राम भक्त होगा और अखिलेश की आई तो मुख्यमंत्री हनुमान भक्त होगा.
50 साल बाद हिंदू घटकर 45 करोड़ रह जाएगा
तोगड़िया ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनसंख्या अस्थिर रहेगी. परिवर्तन यह आएगा कि 100 करोड़ हिन्दू घटकर 10 साल बाद 95 करोड़ , फिर 85 करोड़ और 50 साल बाद 45 करोड़ रह जाएगा, जबकि मुस्लमानों की जनसंख्या जो कि 20 करोड़ है, वह बढ़कर 50 करोड़ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत अफगानिस्तान बनेगा. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल नहीं कानपुर होगी.
केंद्र सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की
केंद्र सरकार से मांग करते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाए. कानून बनने के बाद दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर परिवार को अन्न नहीं दिया जाना चाहिए. ऐसे परिवार के बच्चों को सरकारी स्कूल में शिक्षा, सरकारी हॉस्पिटल में इलाज और सरकारी नौकरी नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कानून लाकर सरकार जल्द से जल्द लागू करे ताकि हिन्दू भारत में अल्पसंख्यक न बने.
किसानों के बहाने केंद्र सरकार पर बोला हमला
तोगड़िया ने कहा कि पिछले 10 सालों में किसानों को फसलों का उचित दाम नहीं मिला. फिलहाल किसानों पर 17 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. अगर किसानों को फसल के उचित दाम मिलते तो कर्ज नहीं होता. उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने की मांग की. साथ ही कहा कि यह व्यवस्था पहले आनी चाहिए थी. फसल हमारा, दाम तुम्हारा नहीं चलेगा. फैसला हमारा, दाम हमारा चलेगा.
कहा- मोदी से पहले दोस्ती थी, अब बात भी नहीं होती
तीन कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर तोगड़िया ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी का प्रवक्ता नहीं हूं. पहले दोस्ती थी लेकिन आज कल बातचीत नहीं होती है. वे मेरे घर आकर खाना खाते थे. हमारा रिश्ता एक साल का नहीं, 25 से 30 साल का था. मैं छोटा सेवक हूं जो आपलोगों के साथ बैठा हूं. देश का सेवक 100 एकड़ के बंगले में हैं, अब यह अंतर हो गया है.