राजस्थान सरकार आखिर किसके साथ -‘गोली मारी गई, झूठे केस में फँसाने की हुई कोशिश’, आखिर कौन है मोनू मानेसर, जिसका पुलिस से भी तगड़ा है नेटवर्क, भिवानी मामले में आया नाम

0

नई दिल्ली 18 फरवरी 2023 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

हरियाणा के भिवानी में जुनैद और नासिर की जलकर हुई मौत के मामले में मोनू मानेसर नाम के गौरक्षक को आरोपित बनाया गया है। हालाँकि, मोनू ने खुद को बेगुनाह बताया और हा कि घटना के समय वह कहीं और था। मोनू मानेसर पर इस प्रकार के आरोप पहली बार नहीं लगे हैं। कुछ ही समय पूर्व मीडिया से बात करते हुए मोनू ने खुद को गौतस्करों की साजिश के निशाने पर बताया था।

इस मामले में पुलिस ने रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रिंकू को मोनू मानेसर का करीबी बताया है। मोनू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। उधर, मोनू मानेसर ने आरोपों पर कहा कि जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया, उस दिन वह गुरुग्राम में एक होटल में था। होटल के सीसीटीवी में इसका प्रूव उपलब्ध है। मोनू ने कहा कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

आपको बता दें कि विश्व हिंदू परिषद ने भी इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग की है। विहिप के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र जैन ने कहा है कि इस मामले में अनावश्यक रूप से बजरंग दल का नाम घसीटा जा रहा है। राजस्थान की कांग्रेस सरकार को माफी माँगनी चाहिए। बता दें कि मामला राजस्थान में दर्ज किया गया है।

कौन है मोनू मानेसर

मोनू मानेसर गोतस्करी और गोहत्या के लिए कुख्यात क्षेत्र मेवात के आसपास गोरक्षा में सक्रिय एक युवक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है। शादीशुदा मोनू 2 बच्चों का पिता है। मेवात और आसपास जहाँ एक तरफ कुछ नई उम्र के लड़कों को गोहत्या और गोतस्करी की तरफ धकेल दिया जाता है। वहीं कई युवा ऐसे हैं जो मोनू के साथ मिल कर गोसेवा और गोरक्षा का काम कर रहे हैं।

झूठे केस में फँसाने और हत्या की कोशिश

आपको बता दें कि मोनू मानेसर ने पिछले माह मीडिया से बात करते हुए कहा था कि गोतस्करों के खिलाफ हमेशा सक्रिय रहने के चलते वो कई असामाजिक तत्वों के निशाने पर हैं। तब उन्होंने हमें बताया था कि उनके चलते कई बड़े गोहत्यारे जेलों में हैं। इसलिए उन्हें फँसाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

बात जनवरी 2023 की है, जब एक अन्य मुस्लिम की ही गाड़ी से एक्सीडेंट में मरे वारिस नाम के कथित गौतस्कर की मौत का जिम्मेदार मोनू मानेसर को बताया गया था। उस दौरान ना सिर्फ शिकायत दर्ज करवाई गई थी, बल्कि हंगामा भी किया गया था। हालाँकि, पुलिस जाँच में ये आरोप बेबुनियाद निकले थे।

वहीं, इसी माह 7 फरवरी को मुस्लिम आबादी से घिरे एक दलित परिवार की मदद करने गुरुग्राम के पटौदी पहुँचे मोनू मानेसर और उनके साथियों को घेर लिया गया था। इस दौरान न सिर्फ पत्थर चले गए, बल्कि फायरिंग की भी शिकायत की गई थी। इस घटना में मोनू और उनकी टीम ने दलित परिवार को मुस्लिम भीड़ के हमले से बचाया था। बाद में दोनों तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई थी।

साल 2019 में गोतस्करों का पीछा करते समय तस्करों ने मोनू को गोली मार दी थी। गोली लगने से मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया था। ठीक होने के बाद मोनू ने गोरक्षा के अपने अभियान को और तेज किया और अपने नेटवर्क को राजस्थान तक फैलाया।

गोतस्करों के विरुद्ध बेहद तगड़ा नेटवर्क

हरियाणा और राजस्थान में गोतस्करों के खिलाफ मोनू मानेसर का बेहद तगड़ा नेटवर्क माना जाता है। कहा जाता है कि कहाँ से गोवंश उठाकर कहाँ ले जाया जा रहा है, इसकी जानकारी मोनू और उनकी टीम को पुलिस से पहले मिल जाती है।

गोतस्करों को पुलिस से पकड़वाने के बाद यह टीम गायों को देखभाल के लिए गोशाला भेज देती थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा गोतस्करी के केस में खुद मोनू वादी बने हुए हैं। मोनू मानेसर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने गोरक्षा के कामों को अक्सर शेयर किया करते हैं।

असल में पेशेवर गोतस्करों के होते हैं कई दुश्मन

इस मामले पर गुरुग्राम निवासी और शिवसेना युवा प्रदेश अध्यक्ष रितुराज ने मीडिया को बताया कि जलकर मरे दोनों व्यक्ति पेशेवर गोतस्कर थे, जिनके कई दुश्मन रहे होंगे। हमें बताया गया कि मोनू को लगातार फँसाने की साजिश में एक दाँव ये भी लग रहा, जिसकी एसआईटी जाँच करवा कर ही कोई कदम उठाया जाना चाहिए।

अलग-अलग काम करने वालों को एक साथ लपेटा

शिवसेना पदाधिकारी रितुराज ने मीडिया को बताया कि जिन मोनू मानेसर या श्रीकांत आदि का नाम एफआईआर में डाला गया है वो अलग-अलग टीमें बना कर काम करते हैं। उनका यह भी कहना था कि इन टीमों में आपस में कम्पटीशन जैसा माहौल रहता था फिर भी इन सभी को सामूहिक तौर पर दिखाकर गुरुग्राम और आस-पास के सभी गोरक्षकों को एक साथ फँसाने की साजिश चल रही है।

गोतस्करों को तो मुआवजा, लेकिन गोरक्षक मरे तो उनका क्या?

शिवसेना नेता रितुराज ने राजस्थान सरकार द्वारा मृत गोतस्करों के परिजनों को लाखों रुपए मुआवजा देने पर अशोक गहलोत की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में कई गोरक्षकों को गोतस्करों के हाथों जान गँवानी पड़ी थी, लेकिन उनके घर वालों को कुछ नहीं दिया गया। रितुराज ने सवाल उठाया कि क्या कोई उन परिवारों की भी सुध लेगा, जिनके परिजन गाय बचाते हुए अब दुनिया में नहीं हैं।

लगातार साजिशों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन

गुरुग्राम के बजरंग दल पदाधिकारी प्रवीण हिंदुस्तानी ने मीडिया से कहा कि आए दिन बेवजह नए-नए मामलों में मोनू को फँसाने की साजिश चल रही है इसके खिलाफ अब यहाँ का हिन्दू समाज एकजुट हैं। उन्होंने बताया कि इन साजिशों के खिलाफ आज 18 फरवरी को गुरुग्राम के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को सारे हिन्दू संगठन मिल कर ज्ञापन प्रेषित भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *