अकाली दल को लगा झटका, अब यह विधायक हुआ भाजपा में शामिल
शिरोमणि अकाली दल को एक और झटका लगा है। जानकारी के अनुसार आदमपुर के विधायक सरबजीत मक्कड़ ने अकाली दल का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि जगबीर बराड़ को अकाली दल ने टिकट काट कर दी थी तभी से ही सरबजीत मक्कड़ थोड़ा नाराज चल रहे थे। इसी नाराजगी से चलते वह भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि सरबजीत जालंधर कैंट के हल्का इंचार्ज भी थे।
गौरतलब है कि गत दिनों मनजिंदर सिंह सिरसा भी अकाली दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि धीरे-धीरे कई नेता और विधायक अकाली दल को छोड़कर भाजपा का हाथ पकड़ सकते हैं और लगता है कि इस बात पर मोहर भी लगाई जा रही है।