संजय राउत का एक और विवादित बयान, बागी विधयकों को बताया जाहिल और चलती फिरती लाशें
नई दिल्लीः महाराष्ट्र में चल रहे सियासी घमासान में शिवसेना (Shiv Sena) के सांसद सांय राउत ने मोर्चा संभाला हुआ है. रोजाना संजय राउत (Sanjay Raut) गुवाहाटी में बैठे बागी विधायकों पर अपने बयानों के तीत छोड़ रहे हैं.
हालांकि उनके बयान कभी मर्यादाओं की सिमा लांग जाते हैं लेकिन उनके बयानों का कोई पूर्णविराम नहीं है. संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज ED के सामने पेश होने से पहले दोबारा एक विवादित बयान दिया है और बागी विधयकों को जाहिल कहा है.
खबर में खास
- जहालत एक किस्म की मौत
- गुवाहाटी वाले रास्ते पर नहीं
जहालत एक किस्म की मौत
आपको बता दें कि गुवहाटी में बैठे एकनाथ शिंदे के गुट को संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं. उन्होंने अपने एक ट्वीट में फोटो के साथ कैप्शन लिखा है कि जहालत एक किस्म की मौत होती है और जाहिल लोग चलती फिरती लाशें हैं. बता दें कि हाल ही में संजय राउत ने अपने बयान में कहा है कि शिंदे गुट के लोग अपने बाप बदलते हैं लेकिन हमारे सर्फ एक ही बाप हैं बालासाहेब ठाकरे.
गुवाहाटी वाले रास्ते पर नहीं
इससे पहले भी संजय राउत (Sanjay Raut) ने शिंदे गुट के विधायकों को जिन्दा लाशें बताया था. उन्होंने कहा था कि उन लाशों का पोस्टमॉर्टम सदन में हम करेंगे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर संजय राउत ने कहा, ‘मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे समन किया है. अच्छा है! ये महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा रानीतिक परिवर्तन है. हम बालासाहेब ठाकरे के सैनिक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये मुझे रोकने की एक साजिश है. भले ही आप मेरा सिर काट दो फिर मैं गुवाहाटी वाले रास्ते पर नहीं जाऊंगा. मुझे गिरफ्तार कर लो! जय हिंद!’