टी20 वर्ल्ड कप : पाकिस्तान के मंसूबे पर फिरा पानी, ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह धो डाला

0

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल जारी है. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए

नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का दूसरा सेमीफाइनल जारी है. पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए.

कंगारुओं को 177 रन का टारगेट

पाकिस्तान (Pakistan) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 67, फखर जमां (Fakhar Zaman, ) ने 55 और बाबर आजम (Babar Azam) ने 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 2, पैट कमिंस (Pat Cummins) और एडम जम्पा (Adam Zampa) ने 1-1 विकेट हासिल किए.

टॉस के बॉस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. देखना होगा कि फिंच का फैसला उनकी टीम के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.

कौन सी टीम मारेगी बाजी?

10 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट हासिल किया था. 14 नवंबर को कीवी टीम की टक्कर आज के मैच के विनर से होगी. अब देखना है कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में कौन सी टीम बाजी मारेगी?

दोनों टीमों ने किया है फाइनल का सफर

पाकिस्तान ने 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सफर तय किया है, साल 2007 की खिताबी जंग में उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ शिकस्त नसीब हुई थी, जबकि 2009 में पाक टीम चैंपियन बनी थी. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 में फाइनल में एंट्री की थी, लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें खिताब जीतने से महरूम कर दिया था.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हैरिस रऊफ, शाहीन अफरीदी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *