भारतीय जनता पार्टी का फोकस सात लाख गांव व कस्बों पर, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए है मिशन अहम

0

चंडीगढ (आज़ाद वार्ता)

हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव मिली शानदार के बाद बीजेपी के हौसले बुलंद है. अब पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पीएम मोदी के नेतृत्व बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है.ऐसे में अब पार्टी ने देश के 7 लाख गांव और छोटे कस्बों तक पहुंचने का फैसला किया है. इसके लिए बीजेपी गांव चलो अभियान के तहत राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है.

राष्ट्रीय कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, इस अभियान के संयोजक और सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश शिरकत करेंगे. इसके साथ ही देशभर के राज्यों में गांव चलो अभियान का काम देख रहे नेता शामिल होंगे. कार्यशाला में इस अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की जाएगी.

सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश देंगे प्रेजेंटेशन

राष्ट्रीय कार्यशाला में सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन देंगे. जो गांव चलो अभियान पर आधारित होगा. इस प्रेजेंटेशन में जो लोग गांव चलो अभियान से जुड़ेंगे उन्हें प्रशिक्षित करने का तरीका बताया जाएगा. इसके साथ ही गांव के लोगों से संपर्क साधने उन्हें पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं से अवगत कराने के बारे में भी बताया जाएगा. लोकसभा चुनाव 2024 की जीत में गांव चलो अभियान कितना अहम है, इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम में बताएंगे. ये कार्यशाला बीजेपी मुख्यालय में होगी.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रूरल प्लान

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने रूरल प्लान बनाया है. जिसके मुताबिक पार्टी 7 लाख गांवों को जोड़ेगी. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी गांव की तरफ काफी फोकस कर रही है. इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेशों के अध्यक्षों को चिट्ठी भेजी थी, जिसमें उन्होंने इसकी तैयारी में जुटने के निर्देश दिए थे. उन्होंने बीजेपी की चुनावी गतिविधियों को आगे बढ़ाते हुए देश के 7 लाख गांवों को जोड़ने का निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *