SSC CGL 2025 परीक्षा में बड़े बदलाव – अब होगी एक ही शिफ्ट में, परीक्षा केंद्र 100 किमी के भीतर

नई दिल्ली, 3 सितंबर 2025 – कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आगामी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 को लेकर अहम बदलावों का ऐलान किया है। आयोग के चेयरमैन एस. गोपालकृष्णन ने जानकारी दी कि इस बार परीक्षा को केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा और परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के घर से अधिकतम 100 किलोमीटर की दूरी के भीतर ही होंगे।
🔹 एक शिफ्ट में परीक्षा
अब CGL टियर-1 परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी। इससे शिफ्ट-वार कठिनाई स्तर में अंतर और नॉर्मलाइजेशन की समस्याएं समाप्त होंगी। आयोग का कहना है कि इस बदलाव से परीक्षा प्रक्रिया ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनेगी।
🔹 नजदीकी परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों को अब 100 किलोमीटर से अधिक दूर परीक्षा केंद्र नहीं मिलेगा। अभी लगभग 80% परीक्षार्थियों को नजदीकी सेंटर मिलता है, लेकिन SSC ने इस अनुपात को 90% से अधिक करने का लक्ष्य रखा है। इससे परीक्षार्थियों की यात्रा लागत और समय दोनों की बचत होगी।
🔹 चार एजेंसी मॉडल
SSC ने परीक्षा प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदारियां चार अलग-अलग एजेंसियों को सौंपी हैं। इनमें प्रश्नपत्र निर्माण, आवेदन प्रबंधन, परीक्षा संचालन और सुरक्षा शामिल हैं। आयोग खुद इन सभी की निगरानी करेगा।
🔹 तकनीकी समस्याओं का समाधान
पिछली परीक्षाओं में कंप्यूटर हैंग होना, आधार सत्यापन में देरी और उपकरणों की समस्या जैसी तकनीकी गड़बड़ियां सामने आई थीं। चेयरमैन ने भरोसा दिलाया है कि इस बार ऐसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जाएगी।
🔹 परीक्षा तिथि
SSC CGL टियर-1 परीक्षा 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
📌 निष्कर्ष
SSC CGL 2025 परीक्षा के इन बड़े सुधारों से उम्मीदवारों को अधिक सुविधा, पारदर्शिता और भरोसेमंद परीक्षा प्रणाली का लाभ मिलेगा। एक शिफ्ट की परीक्षा और नजदीकी परीक्षा केंद्र निश्चित तौर पर परीक्षार्थियों के लिए राहत भरी खबर है।