आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा ने दाखिल किया नामांकन पत्र
अंतिम दिन डाॅ परमिंदर शर्मा के आलावा पांच अन्य प्रत्याशियों ने भी किए नामांकन पत्र दाखिल
सामान्य पर्यवेक्षक एस. पंधारी यादव आईएएस ने नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया की समीक्षा की
आनंदपुर साहिब (सचित गौतम)
आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के लिए आज अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा के आलावा पांच अन्य प्रत्याशियों ने भी किए नामांकन पत्र दाखिल।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डाॅ परमिंदर शर्मा के साथ भारी संख्या मे भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे। डॉ परमिंदर शर्मा के बेटे विनायक शर्मा भी इस समय उनके साथ मौजूद थे।विनायक शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल करने की सभी प्रतिक्रियाएं पूरी की।
इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी उपस्थित थे
नामांकन पत्र दाखिल करने के समय जतिन्द्र सिंह अटवाल (जिला भाजपा अध्यक्ष) राजेश चौधरी (मंडल अध्यक्ष नंगल) गिरजा शंकर दिवेद्धी (सचिव पंजाब भाजपा) जीवन चौधरी (युवा मोर्चा अध्यक्ष) रजनीश जोशी(मंडल अध्यक्ष) अमन दीप कोटला, मनीष शर्मा कोटला, विनोद कुमार दिवेद्धी बास,सुनील कुमार दिवेद्धी बास,राकेश शर्मा पिंकी, अजय मैहदली, सतवीर राणा अगमपुर (मंडल अध्यक्ष आनंदपुर साहिब) विनायक शर्मा भनूपली, पवन मैहदली, संजय शर्मा पूर्व सरपंच कोटला, डॉ लोक बन्धु गौतम कोटला, एन के शर्मा, ज्योति पार्षद कीरतपुर साहिब के आलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
रिटर्निंग ऑफिसर ने दी जानकारी
केशव गोयल के रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र 049 श्री आनंदपुर साहिब ने बताया कि एक फरवरी को नामांकन पत्र जमा करने के अंतिम दिन छह और उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.उन्होंने कहा कि आज नामांकन दाखिल करने के अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. नामांकन पत्रों के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड संबंधी सावधानियों एवं निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला रूपनगर में पदस्थापित महानिरीक्षक श्री पंधारी यादव आईएएस नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए आज कुछ समय के लिए विशेष रूप से उपस्थित थे।अब तक आनंदपुर साहिब विधानसभा से कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।