उत्तराखंड: भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर बोले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, कही ये बात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन से ठीक पहले धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत की नींद उनके कांग्रेस में जाने की अफवाह ने उड़ा दी। आने वाले दिनों में भाजपा से त्यागपत्र देकर उनके कांग्रेस में शामिल होने की सोशल मीडिया पर वायरल खबरों को उन्होंने कुछ लोगों की शरारत करार दिया।

कहा मैं इनका खंडन करता हूं।

पिछले काफी दिनों से भाजपा सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और रायपुर विस से पार्टी विधायक उमेश शर्मा काऊ के कांग्रेस में जाने की अटकलों का बाजार गर्म है। दोनों नेता पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

विधानसभा चुनाव करीब आते ही दल बदल की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया। हालांकि हरक सिंह और उमेश काऊ अब तक उन्हें लेकर दलबदल की चर्चाओं की अनदेखी करते आए हैं। पिछले दिनों उनकी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से बंद कमरे में हुई मुलाकात के भी सियासी मायने टटोले गए, लेकिन इस पर भी हरक सिंह ने खुद सामने आकर कोई सफाई नहीं दी।

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले राजनीतिक दौरे पर देहरादून आ रहे हैं, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने की संभावना से जुड़ी खबरों ने कैबिनेट मंत्री रावत को असहज कर दिया। उन्हें आगे आकर इन खबरों का खंडन करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत दुख है कि सोशल मीडिया और मीडिया में कुछ लोग जानबूझकर शरारत कर रहे हैं। मनगढ़ंत समाचार प्रकाशित कर रहे हैं। विशेष कर प्रधानमंत्री के देहरादून आगमन के मौके पर।

उन्होंने कहा कि जिस तरह अफवाह और समाचार सोशल मीडिया में प्रकाशित किया जा रहा है, मैं उसका खंडन करता हूं। हरक कहते हैं, उनके बारे में इस तरह के समाचार दिए जा रहे हैं कि वह अगले दो दिन में भाजपा से त्यागपत्र दे सकते हैं। उन्होंने इसका खंडन करने के साथ इसकी भर्त्सना भी की।

हरक ने कहा, हम सभी लोग नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं। प्रधानमंत्री का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम है। प्रदेश के लोगों में बहुत उत्साह है। उन्होंने कहा कि मोदी के उत्तराखंड में आने के बाद पूरे राज्य में भाजपा के पक्ष में संदेश जाएगा। सकारात्मक वातावरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें