कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस जालफा माता मंदिर में हुए नतमस्तक
आनंदपुर साहिब, नंगल 09 अप्रैल (सचित गौतम )
पंजाब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्र के विधायक हरजोत सिंह बैंस नंगल के प्रसिद्ध जालफा माता मंदिर में नतमस्तक हुए व माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हरजोत सिंह बैस ने मंदिर के सदस्यों के साथ विशेष बातचीत भी की।
हरजोत सिंह बैस आज शाम नंगल के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जाल्फा माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से प्रणाम किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से बात की और उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया. इस अवसर पर डॉ. संजीव गौतम, प्रवीण, राहुल और मंदिर समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।