चण्डीगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने नाराज संगठन सचिव को विचार करने का आश्वासन दिया
चंडीगढ़ (केवल भारती)
नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस के संगठन सचिव नवीन गुप्ता, जो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष स्व. कुलभूषण गुप्ता के सुपुत्र हैं व चंडीगढ़ व्यापार मंडल के सदस्य व सेक्टर 21 की मार्केट एसोसिएशन के प्रधान भी हैं, की स्थानीय कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी से बात हुई है व उन्होंने नवीन गुप्ता को संयम रखने की सलाह देते हुए कहा कि वे आज इस पर पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि नवीन गुप्ता व पार्टी के सचिव रामचरण गुप्ता ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। दोनों क्रमश: वार्ड नं. 11 व 18 से टिकट मांग रहे थे। रामचरण गुप्ता भी पूर्व प्रधान शामलाल गुप्ता के सुपुत्र हैं। नवीन गुप्ता के मुताबिक हर बार उनकी वरिष्ठता को नज़रअंदाज करके उनसे जूनियर रहे कई नेताओं को टिकटें दे दी जातीं है जिससे वे अपमानित महसूस कर रहें हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि वे शीघ्र ही अपने अगले कदम के बारे में में खुलासा करेंगे।