चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के पार्षदों को घेरा

0

दीपा दुबे ने प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और एडवाइजर धर्मपाल से आए दिन आम आदमी पार्टी के पार्षदों द्वारा गरीब जनता से वसूली के आरोप के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की

चंडीगढ़(आज़ाद वार्ता)

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने कहा है कि चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी ने जो चंडीगढ़ के नागरिकों से वादा था कि 20,000 लीटर पानी फ्री देंगे बिजली फ्री देंगे और बच्चों को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए मोहल्ला क्लिनिक खोली जाएंगी लेकिन चंडीगढ़ में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा।
दीपा दुबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी के पार्षद सिर्फ और सिर्फ गरीबों से पैसा वसूल रहे हैं ।कभी किसी पार्षद का नाम पैसा लेने में सामने आता है तो कभी किसी और पार्षद का नाम पैसे लेने में सामने आता है ।
हाल ही में पिछले नगर निगम के सदन बैठक में जब आम आदमी पार्टी के 6 पार्षदों द्वारा बीजेपी के साथ मिलकर लॉइंस कंपनी के एजेंडे को पास करवाया गया था तभी शहर वासियों को समझ आ गया था कि दाल में कुछ काला है।
दीपा दुबे ने कहा कि एक तरफ तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल यह कहते हैं कि हमारी पार्टी या हमारा कोई भी नेता करप्ट नहीं है लेकिन चंडीगढ़ में रोज ही कभी किसी पार्षद का नाम तो कभी किसी बड़े नेता का नाम पैसे लेनदेन में सामने आ रहा है।
क्या यही आम आदमी पार्टी है ?जो चंडीगढ़ के लोगों के हित के लिए नहीं सिर्फ और सिर्फ अपनी जेबें भरने का कार्य कर रही है। जो गरीब लोग रोज मरहा की जिंदगी वातित करने के लिया रेडी लगाकर या कुछ सामान फड़ी पर बेचकर कमाते है उनसे वार्ड के पार्षद हफ्ता वसूली कर रहे है।इस परकार की शकायते दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और चंडीगढ़ के एडवाइजर धर्मपाल से अपील की है कि जल्द से जल्द इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाई जाए या सीबीआई जांच हो।
जिससे यह साफ हो सके कि एक तो लाइंस कंपनी को फिर से ठेका देना कहा थक उचित है । उसकी जांच हो और दूसरा जो रोज रोज आम आदमी पार्टी के पार्षद भ्रष्टाचार में विलीन होते जा रहे हैं उनकी सच्चाई जग जाहिर हो सके। और जो पार्षद गरीब रेहड़ी फड़ी वालों से वसूली कर रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *