मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में कहा – ये नया विश्वविधालय आजमगढ़ को आर्यनगढ़ में बदल देगा, क्या बदलने जा रहा है नाम?

0

आजमगढ़, उत्तर प्रदेश 13 नवम्बर (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

आने वाले समय में आजमगढ़ को आर्यनगढ़ के नाम से पहचाना जा सकता है। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि भविष्‍य में आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यनगढ़ किया जा सकता है। आजमगढ में आजादी के अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि यहां जो नया विश्वविद्यालय बन रहा है वो आजमगढ़ को आर्यनगढ़ में बदल देगा। सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ का यह विश्वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यनगढ़ बना ही देगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में दुनिया के सामने प्रस्तुत करने में सफल हुए हैं। पिछले 07 वर्षों में आपने भारतवर्ष की इस बदलती हुई तस्वीर को देखा होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जनपद आजमगढ़ में ₹108 करोड़ की लागत से बनने वाले ‘राज्य विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा कि, हमें जानना चाहिए कि ये पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग थे, ये वही लोग थे जो जाति के नाम पर बांटने वाले थे, लेकिन अपने परिवार के लिए भरने वाले थे। आजमगढ़ हम लोगों के कार्यक्षेत्र का हिस्सा रहा है, आप याद कीजिए 2007 में यही आजमगढ़ में मुझ पर कातिलाना हमला हुआ था। उस समय जुबली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की इसलिए हत्या हो जाती थी क्योंकि वह एबीवीपी का कार्यकर्ता था और उसने कहा था कि वंदे मातरम का गायन गणतंत्र दिवस पर होना चाहिए। कॉलेज में ही प्रिसिंपल कार्यालय के पास ही उसकी हत्या हुई थी और एक महीने तक एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई थी। आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे आपके विकास की धुरी बन रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *