सह प्रभारी व पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने भाजपा पर साधा निशाना,कहा -“सी” टीम की भांति काम कर रही है भाजपा
चंडीगढ़, 18 नवंबर(केवल भारती)
आप आदमी पार्टी आप ने बीजेपी के तीन मेयर के एक ही प्रोजेक्ट पर बारी बारी से शिलान्यास किए जानी की होड़ पर सवाल उठाए हैं । पार्टी के सह प्रभारी व पूर्व मेयर प्रदीप छाबड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले से हुए कामों को विकास दिखाकर भाजपा में श्रेय लेने की होड़ लगी है। श्रेय लेने के चक्कर में भाजपा नेताओं ने नैतिकता और सिद्धांतों की भी बलि चढ़ा दी है।उन्होंने कहा कि निगम भवन का अलग अलग समय में शिलान्यास से साफ दिखता है कि बीजेपी के भीतर गुटबाज़ी, असुरक्षा की भावना,आगे निकलने की होड़ कितनी है। आप नेता ने कहा कि शिलान्यास करने को लेकर भाजपा नेताओंं की हड़बड़ाहट और बेचैनी में उनकी हार साफ नजर आती है।आप को बी टीम बताने पर छाबड़ा ने पलटवार करते हुए पूछा कि भाजपा नेता बताएं कि शिलान्यास करने वाले मेयर किस टीम की हिस्सा हैं तथा इस से पहले शिलान्यास करने वाले नेता किस टीम के हिस्सा थे? एक ही काम के तीन बार शिलान्यास करना साफ तौर पर भाजपा में गुटबाजी और असुरक्षा की भावना को दर्शाता है। छाबड़ा ने कहा कि भाजपा की गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है तथा वह “सी” टीम की तरह काम कर रही है। पार्टी में सांसद से लेकर संजय टंडन,पूर्व सांसद सत्यपाल जैन समेत प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद के अलग अलग गुट बने हुए हैं।उन्होंने बीजेपी प्रधान और पार्षद अरुण सूद को भी यह कहते हुए घेरा की उन्हें देश में जोर पकड़ चुकी महंगाई नही दिखाई देती। उल्टा निगम चुनाव को लेकर उनकी पार्टी में मेयर रविकांत शर्मा और उन्हें हार का भय इतना सता रहा है कि आये दिन विभिन्न प्रोजेक्ट की नींव पत्थर रख रहे हैं तथा उनकी सांसद वर्चुअल मीटिंग कर रहीं हैं, लेकिन उनकी सांसद में जनता के बीच आने की साहस नहीं है।