पंजाब में कोरोना वायरस का कहर जारी, हरियाणा और हिमाचल में इतने नए मामले आए सामने

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है.
पंजाब में बुधवार को कोरोना वारयस संक्रमण के 37 नए मामले सामने आए हैं और व्यक्ति की मौत हुई है. हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कुल 65 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि राहत की बात की बात है कि दोनों राज्यों में कोरोना वायरस के चलते कोई नई मौत नहीं हुई है.
पंजाब में 37 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,03,814 हो गई. पंजाब में कोरोना वायरस की वजह से एक और मरीज की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 16,623 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से सात मामले कपूरथला और छह मामले होशियारपुर में सामने आए. पंजाब में अभी 323 मरीज ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस के चलते इलाज चल रहा है.
इस बीच, चंडीगढ़ में आठ और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 65,659 हो गई और मृतक संख्या 1,076 बनी हुई है.
हिमाचल में 606 एक्टिव केस
हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 65 नए मामले सामने आए. इनमें से 30 मामले हरियाणा से रिपोर्ट हुए हैं, जबकि हिमाचल प्रदेश से 35 मामले रिपोर्ट हुए. गुरुग्राम और पंचकूला हरियाणा में हॉट स्पॉट बने हुए हैं और वहां से 28 नए मामले सामने आए हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से 68 लोगों के ठीक होने की जानकारी मिली है. हिमाचल प्रदेश में हालांकि अब तक 2,27, 939 मामले आ चुके हैं. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 606 एक्टिव केस हैं.