पंजाब चुनाव पर कोरोना का साया: 13 दिन में 387 मौतें, रैलियों पर फैसला कल
![](https://azaadvaarta.in/wp-content/uploads/2022/01/1843324836f0c598c4c203167059b3543bfb666dc814532d518932db5944a42b3f09dd022.jpg)
पंजाब में कोरोना से होने वाली मौतों को रोकने में सरकार विफल रही है. पिछले 24 घंटे में शनिवार को 31 मरीजों की मौत हुई। पंजाब में मरने वालों की संख्या इतनी अधिक है कि महज 13 दिनों में 387 लोगों की मौत हो चुकी है।
वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की संख्या
विकास फिर से शुरू हो गया है। ठप पड़ी कोरोना आवाजाही के बीच पंजाब के लिए जान का खतरा बढ़ गया है. वहीं पंजाब में चुनावी रैलियों को टालने के लिए चुनाव आयोग कल फैसला करेगा। आयोग ने कोरोना के चलते रैलियों और रोड शो पर रोक लगा दी है.
पंजाब पर कोरोना का साया
पंजाब में कोरोना इतना घातक हो गया है कि शनिवार को वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की संख्या 99 पहुंच गई है. शनिवार को चार मरीजों को जालंधर और दो को मोहाली में वेंटिलेटर पर भेजा गया था। इसके अलावा 339 मरीज आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। शनिवार को लुधियाना के पांच, मोहाली के तीन, रोपड़ के दो और जालंधर के एक मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। साथ ही 1107 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
पंजाब में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है. शनिवार को 3,325 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 8.83 प्रतिशत रही। हालांकि, 5 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 को पार कर गई है। इनमें मोहाली की हालत फिर से बिगड़ती जा रही है। शनिवार को 27.13 फीसदी संक्रमण दर वाले 605 मरीज मिले।