COVID-19 Restrictions in Punjab: भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंजाब में COVID-19 प्रतिबंध हटे, अब धूमधाम से होगा कार्यक्रम

0

भगवंत मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंजाब में लगे सभी कोविड 19 प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. अब यह कार्यक्रम धूमधाम से होगा और काफी भीड़ भी जमा हो सकती है.

पंजाब में लगे सभी कोविड 19 प्रतिबंधों को भगवंत मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. अब आप पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी इस फैसले के आने से खुशी है, क्योंकि धूमधाम के साथ अब भगवंत मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह मनाया जाएगा.

पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए आदेश में साफ लिखा है कि पंजाब में लगे सभी COVID-19 संबंधित प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए जाते हैं. हालांकि प्रदेश के नागरिकों को कोविड के नियमों का पालन करने की भी सलाह दी गई है.

पंजाब में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने एतिहासिक जीत दर्ज की है. आप की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान हैं और वह 16 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होना है. इस गांव में होने वाले समारोह के लिए गांव की 40 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल कटवाई जा रही है. जिससे समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग बनाई जा सके.

इन सभी किसानों को अपनी खड़ी गेंहू की फसल को काटने के लिए 46 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. पंजाब में मुख्यमंत्री के पद पर बैठने से पहले भगवंत मान ने प्रदेश की जनता से अपील की वह सभी शपथ ग्रहण समारोह में आकर उन्हें आशीर्वाद दें. जिसमें सभी पुरुष बंसती पगड़ी और महिलाएं बसंती चादर पहनकर आएं.

बता दें कि पंजाब में हुए चुनाव में आप ने 114 सीटों पर लड़ते हुए 92 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें आप उम्मीदवारों ने कुछ सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. आप के इस प्रदर्शन ने आस-पास के राज्यों की जनता पर काफी प्रभाव डाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *