रामनगर जिला नैनीताल के देवभूमि मीडिया क्लब ने मनाया धूमधाम और सादगी से होली मिलन कार्यक्रम
उत्तराखंड,चंडीगढ़ 6 मार्च 2023 (सचित गौतम)
गढ़वाल और कुमाऊं के प्रवेशद्वार और कार्बेट नेशनल पार्क से दुनियां में माने-जाने वाले रामनगर जिला नैनीताल के सबसे पुराने और समाज में प्रतिष्ठित ‘देवभूमि मीडिया क्लब रामनगर’ के द्वारा दिनांक 6 मार्च 2023 की दोपहर ‘होली मिलन समारोह’ का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में शहर के विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस सादगी भरे समारोह में पुलिस और प्रशासन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
समस्त मीडियाकर्मी व अतिथि होली के गीतों पर जमकर थिरके व अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। सोमवार को कोसी बैराज स्थित एक रेस्टोरेंट में देवभूमि मीडिया क्लब, रामनगर के तत्वाधान में सम्पन्न होली मिलन कार्यक्रम में क्लब से जुड़े मीडियाकर्मियों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा अबीर गुलाल के टीके लगाते हुये गुजियों व पकवानों का लुफ्त लिया। कार्यक्रम में होली गायक भुवन जोशी ने होली के गीतों से समा बांध दिया।
क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै की अध्यक्षता व महामन्त्री राजीव अग्रवाल मोनू के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विशिष्ट अथिति पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, यातायात निरीक्षक आदेश कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता तरुण कुमार बंसल, सहायक अभियंता राजीव खडोलिया, गर्जिया चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह, देवभूमि मीडिया क्लब के अध्यक्ष जितेंद्र पपनै, महामंत्री राजीव अग्रवाल, संरक्षक विनोद पपनै, गणेश रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.ज़फर सैफी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नितेश जोशी, प्रचार मंत्री जुगेश अरोड़ा, अनुशासन समिति के चंचल गोला, चन्द्रसेन कश्यप, चंद्रशेखर जोशी, नवीन पोखरियाल, जीवन कुमार, सिद्दार्थ पपनै, अंकित जोशी, विक्की कश्यप आदि पत्रकार मौजूद रहे।