प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने किया दावा : चन्नी के भतीजे ने कबूला, रेत खनन व तबादलों के लिए मिले थे 10 करोड़ रुपये, आठ फरवरी तक हिरासत मिली

0

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान हनी ने कबूल किया है कि उसके पास से मिले करोड़ों रुपये रेत खनन और तबादलों की एवज में एकत्रित किए गए थे।

वहीं भूपिंदर सिंह को आठ फरवरी तक ईडी की हिरासत में रहना होगा।

ईडी ने दावा किया है कि भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकार किया है कि 10 करोड़ रुपये उसे ट्रांसफर पोस्टिंग और खनन को आसान बनाने के लिए मिले थे। पंजाब में खनन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रही ईडी ने भूपिंदर सिंह हनी को तीन फरवरी को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने कहा है कि पंजाब में मलिकपुर के अलावा, बुर्जहल दास, बरसल, लालेवाल, मंडला और खोसा में भी खनन किया गया है। बता दें कि ईडी ने 18 जनवरी को भूपिंदर सिंह हनी के ठिकानों पर छापा मारा था और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे। तलाशी के दौरान कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी) के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए हैं और यह सिद्ध हुआ कि जब्त 10 करोड़ रुपये भूपिंदर सिंह हनी के हैं।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भूपिंदर सिंह हनी ने स्वीकार किया कि उसे रेत खनन का काम आसान बनाने और अधिकारियों के स्थानांतरण व तैनाती करवाने की एवज में रकम नकदी के रूप में मिली थी। रविवार को ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चन्नी को कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में यह मामला मुद्दा बना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *