खनन विभाग के प्रवर्तन दल का बाजपुर, काशीपुर और रामनगर क्षेत्र के 24 स्टोन क्रेशरों पर पड़ा छापा, 18 क्रेशरों को किया सीज

देहरादून, उत्तराखंड 30 जनवरी 2023 (नवीन चन्द्र पोखरियाल)
देहरादून से पहुंचे खनन विभाग के प्रवर्तन दल ने बाजपुर, काशीपुर और रामनगर क्षेत्र के 24 स्टोन क्रेशरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान खामियां मिलने पर 18 क्रेशरों को सीज कर दिया गया।
इसके अलावा प्रवर्तन दल ने अवैध खनन से भरे पकड़े गए 8 वाहनो को सीज कर गया। तीन दिन लगातार चली छापे की कार्रवाई से खनन कारोबारियों में खलबली मची रही।
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिकए अपर निदेशक राजपाल लेघा की अगुवाई में खनन विभाग की टीम शुक्रवार को जिले में पहुंची। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को टीम ने लगातार रामनगर, काशीपुर और बाजपुर क्षेत्र के 24 स्टोन क्रशरों पर छापा मारा। इस दौरान क्रेशरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई जिसमें इन प्लांटों में रात के अंधेरे में अवैध रूप से उपखनिज खरीदना पाया गया।
खामियां मिलने पर प्रवर्तन दल ने
रामनगर के 2 और काशीपुर व बाजपुर के 16 स्टोन क्रेशरों को सीज कर उनके ई-रवन्ना पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया। जांच के दौरान स्टोन क्रशरों पर भंडारित उपखनिज की पैमाइश की गई।
प्रवर्तन टीम ने मॉडर्न स्टोन क्रेशर, गोविंद स्टोन क्रेशर, कोसी मिनरल्स, अमृत, गणपति स्टोन क्रेशर, जय स्टेशन क्रेशर, मां शारदा स्टोन क्रेशर, हिमालयन बिल्ड स्टोन, सिंह मिनरल्स पार्ट दो, मुरली वाला स्टोन क्रेशर, पोरेवाल स्टोन क्रेशर, राजलक्ष्मी स्टोन क्रेशर, गुरुकृपा स्टोन क्रेशर, हरिहर पार्ट दो, जोगीपुरा स्टोन क्रेशर, पालग्रिड स्टोन क्रेशर, ढिल्लन स्टोन क्रेशर, काशी विश्वनाथ, महाराजा स्टोन क्रेशर, नेशनल स्टोन क्रेशर, तराई स्टोन क्रेशर, बीबीएसबी, आनंद स्टोन क्रेशरों की भी जांच की। टीम ने बताया कि नियमानुसार पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी।
प्रवर्तन दल की जांच टीम में जिला खान अधिकारी देहरादून आश्वार्य साह, माइन इंस्पेक्टर सुष्मिता पंत, नवीन सिंह, जिज्ञासा बिष्ट, काजिम रजा, मयंक आर्य, अनिल मुयाल, राहुल रावत, जय प्रकाश, विक्रम रौतेला, विनोद लाल, शबीना नाज आदि थे।