भगवान श्री राम के जीवन से हर वर्ग ने मर्यादा और सम्मान की सीख ली है-हरजोत बैंसट्रक यूनियन नंगल के धार्मिक समारोह में कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने की शिरकत

0

नंगल 22 जनवरी(सचित गौतम)

संपूर्ण मानवता ने भगवान श्री राम के जीवन से सीख ली है। वे त्याग, बलिदान और धार्मिक परंपराओं की प्रेरणा के स्रोत हैं। हम सभी को उनके जीवन और दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए।यह प्रगटावा स. हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण एवं भाषा विभाग पंजाब ने ट्रक यूनियन नंगल द्वारा आयोजित एक धार्मिक समारोह में नतमस्तक होने के अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भगवान श्री राम को याद किया जा रहा है। हर गली-चौराहे पर भंडारे लगे हुए हैं, आज भगवान श्री राम के साथ-साथ माता जानकी, महावीर हनुमान, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को भी याद किया जा रहा है।
हर साल दशहरा का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है और दिवाली का त्योहार भगवान श्री राम की याद में मनाया जाता है। भगवान श्री राम ने त्रेता युग में 14 वर्ष का वनवास काटा था, अब कलियुग में घर लौटने के लिए उन्हें पांच शताब्दियों तक इंतजार करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हमारी कामना है कि हमारे देश और पंजाब में राम राज स्थापित हो, हर व्यक्ति को न्याय मिले और धर्म की जीत हो। उन्होंने कहा कि आज यहां पर नतमस्तक होकर बहुत सकुन मिला हैं, और धार्मिक आयोजन करने वाली संस्थाएं बधाई की पात्र है।इस मौके पर ट्रक यूनियन प्रधान रोहित कालिया, डॉ. संजीव गौतम, हरदीप सिंह बैंस, अमरजीत सिंह, जसपाल सिंह ढाहे, दलजीत सिंह काका नांनगरा, जरनैल सिंह, दर्शन सिंह, सिव कुमार, पंकज पुरी, गज्जन कुमार, कश्मीरा लाल, नरिंदर रंधावा, दीपक शर्मा, मोहित धर्माणी, नमन कुमार, जस्सा, सोमी पुरी, राकेश पुरी, रमन कुमार, अशवनी कुमार, सोनू, मोहित सोनी, बब्लू, हैप्पी, राव, मोहिंदर सिंह, अक्षु उप्पल, दलबीर सिंह बिल्ला, मैनेजर अमरजीत सिंह, विक्की चौधरी, कुलदीप दिवेदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *