आप लीडरशिप का हर शब्द झूठ का पुलिंदा – मुख्यमंत्री

0

अपने नानका गाँव संबंधी झूठा प्रचार करने के लिए आप लीडरशिप की की निन्दा

श्री चमकौर साहिब, 20 दिसंबर(सचित गौतम)

आप लीडरशिप द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज अपने नानका (ननिहाल) गाँव मकड़ौनां कलां के स्कूल का दौरा किया और दिखाया कि इस स्कूल में सभी सहूलतें होने के साथ साथ यह राज्य के सर्वाेत्तम स्कूलों में से एक है।

मुख्यमंत्री ने मोरिंडा से श्री चमकौर साहिब तक पैदल यात्रा के दौरान उस स्कूल का निरीक्षण किया जहाँ से आप लीडरशिप की तरफ से पंजाब के स्कूलों की हालत संबंधी झूठी मुहिम चलाई थी। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उनकी तरफ से इस स्कूल के लिए पहले 50 लाख रुपए देने के इलावा 70 लाख रुपए की एस्ट्रोटर्फ बिछवाई जा रही है।

आप लीडरशिप को आड़े हाथों लेते हुये उन्होंने आप की बाहरी लीडरशिप को याद दिलाया कि उनके फ़र्ज़ी दिल्ली मॉडल के किसी भी स्कूल के मुकाबले इस स्कूल में सबसे बढ़िया बुनियादी ढांचा, कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, एजूसेट की ऑनलाईन सुविधा और आधुनिक प्रोजेक्टर रूम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरफ से इसी स्कूल का दौरा किया गया था, जिन्होंने स्टोर रूम दिखा कर स्कूल की बुरी तस्वीर दिखाने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि स्टोर रूम भी बेहतर हालत में था परन्तु सिसोदिया ने अपने झूठ को साबित करने के लिए स्कूल के खि़लाफ़ कोई ठोस गलती न मिलने पर कमरों की लाईटें बंद करके यह झूठ फैलाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा, ‘इससे आप के राज्य से बाहर के व्यक्तियों द्वारा सत्ता हासिल करने की लालसा में फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश होता है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आप’ के नेता सत्ता हथियाने के लिए उतावले हो रहे हैं परन्तु पंजाब के बुद्धिमान लोग इनके अपवित्र मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने आप नेताओं को चेतावनी दी कि वह राज्य की शिक्षा और सेहत प्रणाली, जो देश में सबसे बेहतर हैं, के बारे झूठी खबरें फैलाने से गुरेज़ करें। मुख्यमंत्री चन्नी ने आप नेताओं को कहा कि वह पंजाब और पंजाबियों में खामियां निकालने की बजाय दिल्ली के लोगों को बुनियादी सहूलतें देने पर ध्यान दें, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *