तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम, अगले महीने 3-4 रुपये/लीटर तक कम हो सकते हैं दाम

0

देशभर के तेल-तिलहन बाजारों में शनिवार को बिनौला और मूंगफली के भाव कमजोर होने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट का रुख कायम हो गया. इसके चलते सोयाबीन और पाम तेल सहित अलग-अलग तेल-तिलहनों की कीमतों में गिरावट आई. वहीं सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की स्थानीय मांग के कारण सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार आया.

बाकी तेल-तिलहनों की कीमतें पहले के स्तर पर बनी रहीं.

बाजार सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन के किसान नीचे भाव में अपनी फसल बेचने से बच रहे हैं जिससे सोयाबीन दाना और लूज के भाव में सुधार आया. डीओसी की स्थानीय मांग होने से भी सोयाबीन तिलहन में सुधार को बल मिला. उन्होंने कहा कि पामोलीन के मुकाबले सोयाबीन और बिनौला जैसे हल्के तेलों के सस्ता होने से पामोलीन की मांग प्रभावित हुई है. इस वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें नरमी के साथ बंद हुईं. उन्होंने कहा कि हल्के तेलों के मुकाबले सीपीओ और पामोलीन का आयात करना महंगा सौदा बैठता है. महंगा होने के कारण दुनियाभर में सीपीओ की मांग घट रही है. सूत्रों के मुताबिक, सामान्य कारोबार के बीच सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल सहित कई अन्य तेल- तिलहन के भाव पहले के स्तर पर बने रहे.

अगले महीने और घटेंगे रेट

दूसरी ओर, SEA ने कहा है कि आने वाले महीने में प्रति लीटर 3-4 रुपये तक दाम घट सकते हैं क्योंकि खेतों से तिलहन की फसल निकलेगी और पेराई का नया सीजन शुरू होगा. साथ ही वैश्विक बाजार में तिलहन-तेल के दाम में गिरावट देखी जा रही है जिसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखेगा. सॉलवेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (SEA) के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी के एक बयान के हवाले से ‘PTI’ ने कहा है, भारतीय खाद्य तेल उपभोक्ताओं के लिए पिछले कुछ महीने काफी भयावह रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खाद्य तेलों के दाम बढ़ने का भारी असर घरेलू बाजार पर भी दिखा है. पाम, सोया या सूरजमुखी, शायद ही कोई खाद्य तेल हो जिसके भाव नहीं चढ़े.

SEA की अपील का असर

एसईए ने दिवाली से ठीक पहले अपने सदस्यों से खासकर तेल मिलों से खाद्य तेलों के दाम घटाने का आग्रह किया था. जितना संभव हो सके उतना तेल के दाम घटाने की अपील की गई थी. एसईए ने कहा था कि केंद्र ने आयात शुल्क घटाकर पहला कदम बढ़ा दिया है, अब अगला कदम तेल मिलों को उठाना होगा और कीमतें घटानी होंगी. एसईए के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पहले उठाए गए कदम अब कारगर दिख रहे हैं और पिछले 30 दिनों में खाद्य तेलों के दाम 8-10 फीसदी तक गिरे हैं.

एसईए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उसके सदस्यों ने तेलों के दाम घटाने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं. आयात शुल्क घटने का लाभ खाद्य तेलों को ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले महीने में खाने के तेल के दाम प्रति लीटर 3-4 रुपये तक घट सकते हैं. इसके लिए एसईए के सदस्य प्रयासरत हैं. दिसंबर के आखिर तक त्योहारी सीजन चलता है जिसमें क्रिसमस प्रमुख है. ऐसे में गिरते तेलों के दाम से ग्राहकों को जरूर राहत मिलेगी.

बंपर तिलहन उत्पादन की संभावना

देश में इस सीजन में तिलहन का बंपर उत्पादन होने की संभावना है. 120 लाख टन सोयाबीन और 80 लाख टन अतिरिक्त मूंगफली की पैदावार होने की उम्मीद है. इससे भविष्य में तेलों के भाव नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी. सरसों की जहां तक बात है तो इस बार सरसों तेल के भाव चढ़ने और सरसों महंगे दाम पर बिकने के चलते बड़े पैमाने पर इसकी खेती की गई है. 77.62 लाख हेक्टेयर में सरसों की खेती हुई है. पिछले साल की तुलना में यह 30 फीसदी अधिक है और इससे आने वाले साल में 8-10 लाख टन अधिक तेल का उत्पादन होगा.

विश्व बाजार में भी घटेंगे दाम

दूसरी ओर इस बार तेलों का वैश्विक बाजार भी मंद रहेगा. पहले की तरह महंगाई दिखने की उम्मीद कम है. भारत लगभग अपनी खपत का 65 फीसदी तेल बाहर से मंगाता है. देश में हर साल 22-22.5 मिलियन टन के आसपास खाद्य तेलों की खपत होती है. भारत सरकार खपत को पाटने के लिए 13-15 मिलियन टन के आसपास विदेशों से तेल आयात करती है. पिछले दो साल देखें तो कोरोना महामारी के चलते आयात पर भारी असर हुआ है और 13 लाख टन तक कम तेलों का आयात हुआ है. साल 2020-21 में भारत का आयात खर्च अचानक बढ़ गया और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव में तेजी के चलते 1.17 लाख करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *