ज़िला रूपनगर के किसानों को मक्का की ख़राब हुई फ़सल का जल्द मिलेगा मुआवज़ाः डिप्टी कमिश्नर
101 गाँवों के किसानों को 3.42 करोड़ रुपए की सहायता के लिए पंजाब सरकार को पत्र भेजा
चंडीगढ़/रूपनगर, 16 नवंबर(आज़ाद वार्ता)
ज़िला रूपनगर में खरीफ-2021 दौरान ‘फाल आर्मीवॉर्म’ नाम के कीड़े के कारण मक्का की फ़सल के हुए नुक्सान का मुआवज़ा जल्द ही दिया जायेगा।
डिप्टी कमिश्नर रूपनगर श्रीमती सोनाली गिरी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ख़राब हुई फ़सल की रिपोर्ट तैयार करके विशेष मुख्य सचिव कम वित्तीय कमिश्नर राजस्व, राजस्व पुनर्वास और डिजास्टर मैनेजमेंट विभाग, पंजाब को भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि किसानों के हितों को मुख्य रखते हुए ज़िला रूपनगर में विशेष गिरदावरी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ज़िला रूपनगर की तहसील, श्री चमकौर साहिब, रूपनगर, श्री आनंदपुर साहिब, नंगल और सब-तहसील नूरपुर बेदी के इलाके के गाँवों में मक्का की फ़सल क्षतिग्रसत पाई गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि तैयार की गई विशेष रिपोर्ट के अनुसार 101 गाँवों के किसानों की फ़सल को नुकसान हुआ है और इसके अंतर्गत 3,42,40,597 रुपए की सहायता के लिए पंजाब सरकार को पत्र भेजा गया है।
श्रीमती गिरी ने बताया कि ज़िला प्रशासन, राज्य सरकार की हिदायतों के प्रति और किसानों के हितों के लिए हमेशा ही वचनबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि फ़सल के नुकसान की भरपाई करने और मुआवज़ा देने हेतु राज्य सरकार से 3.42 करोड़ रुपए की माँग की गई है, जो जल्द ही प्राप्त होने की आशा है। उन्होंने कहा कि मुआवज़ा राशि प्राप्त होने के उपरांत प्रभावित किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी जायेगी।