देश विदेश से होला मोहल्ला मौके आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाशन की तरफ से तैयार होगी विशेष वैबसाईट -डिप्टी कमिशनर सोनाली गिरी

श्रद्धालुओं को होला मोहल्ला वैबसाईट पर मेला क्षेत्र के साथ सबंधित हर जानकारी होगी उपलब्ध -एस.एस.पी श्री विवेकशील सोनी

पारकिंग स्थान, सेहत केंद्र, धार्मिक स्थान, ट्रैफ़िक व्यवस्था और अन्य सुविधाओं संबंधी हर उचित जानकारी होला मोहल्ला के लिए तैयार वैबसाईट पर होगी उपलब्बध

ट्रैकटर ट्रालियों पर लाउड स्पीकर लगाने तथा साईलैंसर उतार कर मोटर साइकिल न चलाने की अपील

श्री आनंदपुर साहिब 03 मार्च (सचित गौतम)

होला मोहल्ला 2022 का त्योहार कीरतपुर साहिब और श्री आनन्दपुर साहिब में क्रमवार 14 से 16 और 17 से 19 मार्च तक मनाया जा रहा है। देश विदेश से आने वाली लाखों संगतों को मेला क्षेत्र के साथ सबंधित पूरी जानकारी देने के लिए प्रसाशन की तरफ से एक विशेस वैबसाईट तैयार की जा रही है। जिस के माध्यम से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को विशेस सुविधा मिलेगी।

यह जानकारी डिप्टी कमिशनर रूपनगर श्रीमती सोनाली गिरी और एस.एस.पी श्री विवेकशील सोनी ने आज होला मोहल्ला के प्रबंधों सम्बन्धि मेला क्षेत्र का दौरा करने के दौरान दी। होला मोहल्ला सम्बन्धि अलग अलग विभागों की तरफ से की जा रही तैयारियों की रिविऊ मीटिंग 4मार्च को प्रातः 11 बजे उप मंडल के मीटिंग हाल में रखी गई है।जिस में विभागों की तरफ से किये जाने वाले प्रबंधों की समीक्षा की जायेगी।

उन्होंने बताया कि होला मोहल्ला मौके श्री आनन्दपुर साहिब, कीरतपुर साहिब और अन्य धार्मिक सथानों के दर्शनो के लिए देश विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालू यहाँ पहुँचते हैं। इस के लिए ट्रैफ़िक व्यवस्था, अमन और कानून को बरकरार रखना, सफ़ाई, रौशनी, पीने वाला पानी, पखाने, वाहनों की पार्किंग, सेहत सहूलतें आदि की उचित व्यवस्था करने के लिए आधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। होला मोहल्ला क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थान,सिवल कंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम, पार्किंग स्थान,टाईलट ब्लाक, पीने वाला पानी, सेहत केंद्र, चैक पोस्ट और अन्य ज़रूरी जाणकारियां होला मोहल्ला 2022 वैबसाईट पर दिखाई जा रही हैं। ज़िला प्रसाशन की वैबसाईट पर इस का लिंक भी डाल दिया जायेगा। सोशल मीडिया के माध्यम से इस को हर श्रद्धालू तक पहुँचाने का प्रयास किया जायेगा, जिससे दूर दूर से आने वाली संगत को रूट पलाण, ट्रैफ़िक व्यवस्था, लंगर, पार्किंग स्थान, मैडीकल डिस्पेंसरी, सिवल कंट्रोल रूम,पुलिस कंट्रोल रूम बारे जानकारी उपलब्ध हो सके।इस वैबसाईट पर समय समय पर होला मोहल्ला बारे ताज़ा जानकारी भी अपलोड की जायेगी। श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थानो के दर्शन करन मौके संगतों की आमद बारे भी जानकारी मिलेगी। इस के लिए प्रसाशन की तरफ से तकनीकी माहिरों की सेवा ली गई है। मोबायल,टैलिफ़ोन नैटवर्क को निर्विघ्न चलाने के लिए मोबाईल कंपनियों को मेला क्षेत्र में लगे टावर पर बूस्टर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस के इलावा शरधालूयों को कंट्रोल रूम पर संपर्क करने के लिए जारी टैलिफ़ोन नंबर पर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवाने की व्यवस्था का प्रबंध भी इस वैबसाईट पर होगा।

उन्होंने कहा कि होला मोहल्ला मौके इस बार लाखों संगतों के पहुँचने की संभावना है, इस के लिए और ज्यादा पार्किंग स्थान, पीने वाले पानी, सेहत डिसपैंसरियां आदि की व्यवस्था पहले से अधिक की जा रही है। उन्होंने कहा कि अपने ट्रैक्टरों और अन्य वाहनों पर ज्यादा आवाज़ वाले बूफर, लाऊड स्पीकर न लगा कर आने, मोटरसाईकलों के साईलैसर उतार कर मेला क्षेत्र में दाख़िल होने पर भी पूरी पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ़ सफ़ाई को बरकरार रखने के लिए लंगर के प्रबंधकों और आम संगत से भी सहयोग की माँग की गई है। उन्होंने आधिकारियों को शहर की सड़कों के आस पास की मुरम्मत 10 मार्च तक हर हालत में करने के निर्देश दिए। उन्होंने मेला क्षेत्र में पार्किंग स्थानों का दौरा भी किया और वहां वहीकल खड़े करने के लिए सफ़ाई,श्रद्धालुओं के लिए पीने वाला पानी, रौशनी और अन्य प्रबंध करने के निर्देश भी दिए।

इस मौके सुपरडैंट पुलिस पी.बी.आई जगजीत सिंह जल्ला, मेला अफ़सर श्री केशव गोयल एस.डी.ऐम श्री आनन्दपुर साहिब, डी.एस.पी अजे सिंह, तहसीलदार मनजीत सिंह राजला, कार्यकारी इं.लोक निर्माण विभाग दविन्दर कुमार, वाटर स्पलाई एंड सेनिटेशन हरजीतपाल सिंह,कार्यकारी इंजीनियर विरासत ए खालसा बी.एस.चाना, उप मंडल इं.पी.डबलयू.डी विवेक दुरेजा, ई.यो जी.बी शर्मा, पी.डबलयू.डी इलैक्ट्रिकल आनंद सैनी, गुरप्रीत सिंह, लवलीन, एम.सी सुखवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *