नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
चंडीगढ़(केवल भारती)
नेत्रा’ फाउंडेशन द्वारा एन.पी.सी.बी. (नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ
ब्लाइंडनेस), चंडीगढ़ के सहयोग से इंस्टीट्यूट फॉर ब्लाइंड, सेक्टर -26
में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन उन बच्चों की पहचान करने के लिए किया गया, जिनकी दृष्टि को लो विज़न एड्स, अपवर्तन और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
इस मौके पर जी.एम.एस.एच. सेक्टर-16 की डॉ. लक्ष्मी तुली व श्रीमती कोमल द्वारा 70 से अधिक दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की गई तथा 21 छात्रों की पहचान की गई, जिनकी दृष्टि को विशेष सहायता से बेहतर किया जा सकता है। विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उच्च केंद्रों में रेफर किया गया। डॉ. राणा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, एन.पी.सी.बी., चंडीगढ़ ने इस पहल के लिए ‘नेत्रा’ फाउंडेशन की संस्थापिका और अध्यक्षा शरण्या जैन के प्रयासों की सराहना की। शरण्या जैन कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में दसवीं की छात्रा हैं और वह नेत्रा फाउंडेशन के माध्यम से दृष्टिबाधित बच्चों की बेहतरी और उत्थान के लिए काम करती हैं।