ड्रॉइंग करने से लेकर एडिटिंग तक, व्हाट्सऐप पर आने वाले हैं ये कमाल के फीचर

व्हाट्सऐप लगातार नए नए अपडेट्स के साथ खुद को अपडेट करता रहता है. अब यह एंड्रॉयड ऐप और डेस्कटॉप पर कई नए फीचर्स जल्द लाने वाला है. एंड्रॉयड यूजर्स को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही नया ड्रॉइंग टूल और पेंसिल टूल मिलेगा. इसके अलावा व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर नया चैट बब्ल कलर ऑप्शन मिलने वाला है. साथ ही डेस्कटॉप पर नया डार्क ब्लू कलर मिलेगा, जो सिर्फ डार्क थीम पर नजर आएगा. WhatsApp नए इमोजी रिएक्शन इंफॉर्मेशन टैब को भी टेस्ट कर रहा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स को नया ड्रॉइंग टूल दे सकता है. ऐप फ्यूचर अपडेट में इमेज और वीडियो के लिए नया पेंसिल टूल भी ऐड करने की प्लानिंग कर रहा है. व्हाट्सऐप पर फिलहाल सिर्फ एक पेंसिल टूल मिलता है, जिसे जल्द ही दो किया जा सकता है.

इसके अलावा वॉट्सऐप पर एक नया ब्लर फीचर (Blur Image Feature) लाने के लिए भी तैयार है जो यूजर्स को फोटो भेजने से पहले उसके कुछ पार्ट्स को ब्लर करने देगा. यह प्लेटफ़ॉर्म के लिए काफी अच्छा एडिशन हो सकता है जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार है. ये उन लोगों के लिए काफी यूजफुल है जो ज्यादातर स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हैं. इस फीचर को WhatsApp Beta के Android 2.22.3.5 अपडेट में स्पॉट किया गया. हालांकि, डिफॉल्ट रूप से यह फीचर डिसेबल रहता है.

यह बदलाव अभी वाट्सऐप पर उपलब्ध नहीं हैं. हमेशा की तरह, स्टेबल वर्जन के लिए रोलऑउट होने से पहले ये आईओएस (iOS) और एंड्रॉइड (Android) के लिए वाट्सऐप बीटा वर्जन में आने की उम्मीद है. इसके अलावा व्हाट्सऐप पर एक और फीचर को स्पॉट किया गया है. यह फीचर बताएगा कि किसने आपके मैसेज को लाइक किया है और किस इमोजी का इस्तेमाल हुआ है. यानी यह फीचर मैसेज रिएक्शन इंफॉर्मेशन देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *