हेलीकॉप्टर से आना था लेकिन ऐन वक्त में पीएम मोदी सड़क मार्ग से आए, सुरक्षा में चूक पर सीएम चन्नी की सफाई

0

पीएम मोदी की हुई सुरक्षा में बड़ी चूक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का बयान आया है. लोकल चैनल से बात करते हुए चन्नी ने स्पष्ट कर दिया है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

उन्होंने खुद कल देर रात तक उनकी सुरक्षा के सारे इंतजाम देखे थे. उनकी माने तो पीएम को हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन अंतिम समय में उनका रूट बदल दिया गया और वे सड़क से आए.

सीएम चन्नी की सफाई

अब सीएम चन्नी ने जरूर ये कहकर अपनी सरकार का बचाव किया है लेकिन बीजेपी और गृह मंत्रालय इसका लगातार खंडन कर रहा है. जोर देकर कहा गया है कि पीएम के दौरे की पूरी जानकारी पंजाब सरकार और पुलिस को दी गई थी. ये भी बताया गया है कि पीएम के सड़क मार्ग वाले रूट की जानकारी सिर्फ पुलिस को थी. लेकिन फिर भी इतनी बड़ी चूक हुई और उनके काफिले को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया. गृह मंत्रालय की तरफ से पंजाब सरकार से एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.

लेकिन कांग्रेस अभी भी अपने स्टैंड पर कायम है. हर प्रवक्ता, हर कार्यकर्ता और अब सीएम चन्नी भी ये कह रहे हैं कि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक नहीं की गई. ऐन वक्त पर कार्यक्रम में तबदीली की गई और ये घटना हो गई. रणदीपर सुरजेवाला ने भी कई ट्वीट कर अपनी बात को रखने का प्रयास किया है. उनकी तरफ से बताया गया है कि पीएम की सुरक्षा को देखते हुए 10 हजार जवान मौके पर तैनात थे. उन्होंने ये भी कहा है कि पीएम को हेलीकॉप्टर से आना था, लेकिन ऐन वक्त पर सड़क मार्ग चुना गया जिसकी जानकारी सरकार को नहीं थी.

स्मृति ईरानी की कांग्रेस को चुनौती

अभी के लिए इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरी घटना को कांग्रेस की खूनी इरादे बता दिया है. कहा गया है कि कांग्रेस पीएम मोदी से नफरत करती है. उन्होंने कहा है कि देश के पीएम का कोई भी बाल भी बांका नहीं कर सकता है और जिन्होंने भी ऐसी कोशिश की है, न्याय किया जाएगा.

इस पूरी घटना की बात करें तो आज पीएम मोदी की फिरोजपुर में एक रैली होनी थी. लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम को हेलीकॉप्टर की जगह सड़क मार्ग से जाना पड़ा. राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी पहले पीएम मोदी का काफिला जब फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो यहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ता रोक रखा था. इसके चलते पीएम मोदी के काफिले को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा. अब इसे ही बड़ी चूक माना जा रहा है. पीएम मोदी ने तो अधिकारियों से बातचीत के दौरान सीएम चन्नी पर ही निशाना साधा है. कहा गया है कि मैं एयरपोर्ट जिंदा लौट पाया, सीएम को थैंक्स कहना.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *