हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री ने मंडियों में रोशनी, साफ-सफाई , पीने के पानी , शौचालय और तिरपाल की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए

किसान पराली जलाने के बजाय उसे खेत में मिलाकर प्रदूषण कम करने में योगदान दे सकते हैं

अनाज मंडियों में धान की आवक के लिए सभी प्रबंध पूरे – सचिव मार्केट कमेटी

श्री आनंदपुर साहिब 03 अक्टूबर (सचित गौतम)

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने निर्देश दिया है कि किसानों की फसल बिना किसी देरी के खरीदी जाए और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रखने के निर्देश दिए हैं। कैबिनेट मंत्री ने अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में रोशनी , साफ-सफाई , पीने का पानी , शौचालय और तिरपाल की व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए हैं और किसानों से अनाज मंडियों में अपनी फसलें सुखाने की अपील की है। ताकि खरीदारी करते समय कोई परेशानी न हो। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे फसल काटने के बाद अपने खेतों में आग न लगाएं, क्योंकि आग लगाने से जहां पर्यावरण प्रदूषित होता है, वहीं भूमि की उर्वरता भी कम होती है, जिससे भूमि का स्वास्थ्य खराब होने से कीटनाशक अधिक मात्रा में फैलते हैं। और अतिरिक्त मात्रा में पानी का उपयोग करना पड़ता है, जिससे आर्थिक हानि भी होती है।
पंजाब सरकार ने घोषणा की है कि धान की फसल का चारा खरीदा जाएगा ।धान की सुरक्षित एवं सुचारू खरीद के लिए अनाज मंडियों में व्यवस्थाएं की गई हैं । किसान अपनी आरती से पास लेकर मंडी में धान लेकर आते हैं ताकि बिना देर किए समय पर अपनी फसल बेच सकें।पंजाब सरकार के निर्देशों और कैबिनेट मंत्री के निर्देशों के बाद किए गए प्रबंधों की जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिंदर पाल ने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब सहित 12 खरीद केंद्रों में खरीद के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान काटने के बाद उसके डंठल और अपशिष्ट को खेतों में मिला देते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है ।उन्होंने कहा कि आग लगाने से जमीन में कई बहुमूल्य तत्व नष्ट हो जाते हैं और जानवर भी मर जाते हैं। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने से पर्यावरण में प्रदूषण काफी बढ़ जाता है , जिससे बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य को भी नुकसान होता है , सांस लेने में दिक्कत होती है , सड़कों पर धुएं के कारण दुर्घटनाएं अधिक होती हैं।उन्होंने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब सहित 12 खरीद केंद्रों में पीने के पानी , रोशनी , शौचालय , तिरपाल और स्वच्छता की व्यवस्था की गई है , इसके अलावा किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि धान की आवक को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानियां सुनिश्चित की जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *