सरकार की योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद, योग्य नागरिक तक पहुंचाना प्रसाशन और आधिकारियों की ज़िम्मेदारी -हरजोत सिंह बैंस

कैबनिट मंत्री ने लोक भलाई स्कीमों का लाभ जरूरतमंदों तक पहुँचाने का दिया संदेश

दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग जानकारी के अभाव से सरकारी स्कीमों का लाभ प्राप्त करने से न रहें वंचित

श्री आनंदपुर साहिब 21 मार्च (सचित गौतम)

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अलग अलग विभागों के आधिकारियों को कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर योग्य, जरूरतमंद नागरिक तक बिना किसी देरी से पहुंचाआ जाये। उन्होंने कहा कि जानकारी न मिलने के कारण दूर दुर ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोग आम तौर पर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, परंतु अब ऐसा नहीं होगा। भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली आम आदमी की सरकार की तरफ से इस के लिए विशेष मुहिम चलाई जायेगी।

आधिकारियों को दिए संदेश में स.बैंस ने कहा कि सरकार की तरफ से हर जरूरतमंद के लिए विशेष योजनाएँ तैयार की जा रही हैं, जिन का हमारी सरकार ऐलान कर रही है। धरातल पर इन योजनाऔ का लागू होने के उपरांत योग्य ज़रूरतमंदों तक पहुंचाना आधिकारियों की ज़िम्मेदारी है, इस लिए आम लोगों को अनावश्यक परेशानी से निजात दी जाये, और हर योजना का लाभ योग्य व्यक्तियों तक पहुंचाआ जाये।

स.बैंस ने कहा कि हमने साफ़ सुथरा प्रसाशन देने का वायदा किया है, ज़मीन के साथ जुड़ कर लोगों की मुश्किलों का हल करना है। सुखद महौल और लोगों के साथ मित्रता वाला व्यवहार रखना है। समाज सेवी संगठनों के साथ तालमेल करके ज़मीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं का हल करना है और बुनियादी सहूलतें मुहइया करवानी हैं।

सरकारी योजनाओं के बारे में स.बैंस ने कहा कि स्कीम चाहे पंजाब सरकार की हो या केंद्र सरकार की उस का लाभ राज्य के हर नागरिक तक पहुंचाआ जायेगा। सामाजिक सुरक्षा स्त्री और बाल विकास विभाग का ज़रूरतमंदों तक भलाई स्कीमों का लाभ पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि ज़िला प्रोगराम अधिकारी ब्लाकों में बाल विकास और प्रोजैक्ट अफसरों के माध्यम से गाँवों में खोले आंगनवाड़ी केन्द्रों से सुपरवाइजरों की निगरानी में स्कीमें लोगों तक पहुँचाते हैं। आज 21 मार्च से 4अप्रैल तक पोषण माह की सुरूआत हुई है, गाँवों में सप्लीमैंटरी न्यूटरीशन प्रोगराम, टीकाकरन, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पढ़ाई और गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताएँ और छोटे बच्चों के लिए भी काफी स्कीमें चल रही हैं, जिन का लाभ हर घर तक पहुंचाना हमारी ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हम लोक भलाई स्कीमों का लाभ ओर जरूरतमंद तक पहुंचावागे। इस के लिए लोगों के चुने हुए नुमायंदों, पंच, सरपंचों, समाज सेवीं संगठनों के प्रबंधकों से पूरा सहयोग लिया जायेगा।
पोषण माह की ब्लाक श्री आनन्दपुर साहिब में हुई शुरूआत, 237 आंगनवाड़ी केन्द्रों द्वारा दी जा रही है जानकारी

आज ब्लाक श्री आनन्दपुर साहिब के 237 आंगनवाड़ी सेंटरों में पोषण माह की शुरुआत हो गई है। आंगनवाड़ी वर्करों ने घर घर जा कर पोषण के महत्व बारे जानकारी दी। अपने सर्वेक्षण दौरान वर्करों ने घरों में जा कर बताया कि पोषण का अर्थ पौष्टिक आहार ले कर सही शारीरिक और मानसिक विकास का जायज़ा लेना है। कुपोषण को जड़ से खत्म करना है। ओर स्कीमों बारे भी दूर दूर के ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सी.डी.पी.यो जगमोहण कौर ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अंतर्गत उन का विभाग योग्य ज़रूरतमंदों तक सरकारी योजनायों का लाभ पहुँचाने के लिए वचनबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *