हरियाणा सरकार ने कोरोना का नई लहर से निपटने को लेकर तेज की तैयारियां, सीएम खट्टर ने कही यह बात

हरियाणा में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना की नई लहर से निपटने को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा दावा किया है.
हरियाणा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने को लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की नई लहर को लेकर राज्य सरकार ने तमाम तैयारियां कर ली है. इसके साथ ही मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि राज्य में कोविड के सबसे ज्यादा मामले मुख्य रूप से दिल्ली की सीमा से लगे गुरुग्राम और फरीदाबाद में हैं.
खट्टर ने कहा कि हरियाणा कोविड के मामलों में वृद्धि होने पर किसी भी परिस्थिति से निपटने को तैयार है . साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बुनियादी अवसंरचना बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के साथ-साथ सरकार ने नये मेडिकल स्टाफ की भर्ती भी शुरू कर दी है.
खट्टर कोविड-19 हालात पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की ऑनलाइन बैठक में बोल रहे थे. बता दें कि बुधवार को हरियाणा में 3.56% पॉजिटिविटी रेट के साथ 535 नए मामले सामने आए हैं.
बूस्टर डोज भी लगाया जाएगा
बुधवार को गुरुग्राम में 421 कोविड के नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद फरीदाबाद में 85, हिसार में 1, सोनीपत में 8, पानीपत में 1, पंचकुला में 3, अंबाला में 2, रोहतक में 5, यमुनानगर में 1, भिवानी में 1, झज्जर में 2, कैथल में 3 और पलवल में 2 मरीज निकले हैं.
हरियाणा सरकार अपने सभी नागरिकों को पहले ही बूस्टर डोज फ्री में मुहैया करवाने का एलान कर चुके हैं. अनुमान के मुताबिक हरियाणा सरकार बूस्टर डोज के लिए करीब 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी.