हेलिकॉप्टर दुर्घटना- 6 और जवानों के पार्थिव शरीर की हुई पहचान, पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

0

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गँवाने वाले 6 और भारतीय वायु सेना के जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है।

नई दिल्ली 11 दिसम्बर (नवीन चन्द्र पोखरियाल)

तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गँवाने वाले 6 और भारतीय वायु सेना के जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है। इसमें एयरफोर्स के चारों जवान भी शामिल हैं। भारतीय सेना के मुताबिक, विंग कमांडर पीएस चौहान, हवलदार प्रदीप ए, लांस नायक बी साई तेजा, हवलदार दास, स्क्वॉड्रन लीडर कुलदीप सिंह और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है। शनिवार (11 दिसंबर 2021) को पार्थिव शरीर इनके परिजनों को सौंप दिए जाएँगे।

सेना ने कहा है कि उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा। इससे पहले दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल में पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद परिजनों को पार्थिव शरीर सौंप दिए जाएँगे। भारतीय सेना के अनुसार, बाकी पार्थिव शरीरों की पहचान भी जारी है।

भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के कारणों की जाँच के लिए एक ट्री-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन भी किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि जाँच तेजी से पूरी की जाएगी और इस मामले से जुड़े तथ्यों को सामने लाया जाएगा। तब तक, मृतकों की गरिमा का सम्मान करते हुए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है।

आपको बता दें कि शुक्रवार (10 दिसंबर 2021) को देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत को राजकीय सम्मान के साथ दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पर अंतिम विदाई दी गई थी। बिपिन रावत और उनकी मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिणी ने अपने माता-पिता का अंतिम संस्कार किया था। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई थी। इस दौरान 800 सेना के जवान वहाँ मौजूद थे। इस हादसे में बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *