नाहर, हिमाचल प्रदेश 10 नवम्बर (नवीन चन्द्र पोखरियाल)
न उनके पास कुर्सी है न ही टेबल, अधिकारी के तौर पर कोई ठाटबाट भी नहीं हैं, लेकिन एक लक्ष्य उन्होंने अपने मन में संजोया है और वह है कोविड की दूसरी डोज लगाने का टारगेट पूरा करना। इसी मकसद से बीएमओ धगेड़ा डॉ. मोनीषा अग्रवाल अपना कार्यालय छोड़ इन दिनों सड़कों पर नजर आ रही हैं।
डॉ. मोनीषा अग्रवाल प्रतिदिन सुबह 9 बजे से ही वह शहर में निकल पड़ती हैं। रात 10 बजे तक सड़क किनारे बिना कुर्सी के कोविड टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ लोगों को स्वयं टीके लगा रही हैं। 10 नवम्बर की सुबह डॉ. मोनीषा लालटेन चौक पर बैठ गईं। यहां उन्होंने एक घंटे के भीतर 50 से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई।
इसके बाद वह आर्मी कैंट, बस स्टैंड, वाल्मीकि मोहल्ला, गोविंदगढ़ मोहल्ला पहुंचीं, जहां दिनभर उन्होंने स्वयं ही टीके लगाना जारी रखा। इस दौरान उनकी टीम में शामिल स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर व सीएचओ अदिति भी साथ रहीं।