Horoscope Today 21 April 2022: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, यहां देखें 21 अप्रैल का राशिफल

0

Daily Horoscope Today 21 April 2022: आज की तारीख 21 अप्रैल, 2022 और दिन गुरुवार है. आपके लिए आज का दिन कैसा गुजरेगा? वे कौन-से उपाय हैं, जिन्हें करने से आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं.

यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने दिन को शुभ और सफल बना सकते हैं. आज के राशिफल (Aaj Ka Rashifal) में हम आपको कुछ असरदार बातें भी बताएंगे, जिसकी मदद से आप आज होने वाले नुकसान को भी कम कर सकते हैं. आइए, जानते हैं गुरुवार, 21 अप्रैल का राशिफल.

मेष राशिफल (Aries)

पिछले कुछ समय से किसी के साथ चल रहे खराब संबंधों में सुधार आएगा. घर की सुख-सुविधाओं संबंधी कार्यों में भी आपका विशेष योगदान रहेगा. इस समय आर्थिक स्थिति भी उचित बनी रहेगी. भविष्य संबंधी निवेश के लिए समय उत्तम है.

संतान से संबंधित कुछ कार्यों में खर्चों की अधिकता रहेगी. अपनी भावुकता जैसे स्वभाव पर नियंत्रण रखें अन्यथा कुछ लोग आप का गलत फायदा उठा सकते हैं. दोपहर बाद ग्रह स्थितियां कुछ विपरीत रहेंगी. तथा मन में कुछ नकारात्मक विचार भी परेशान करेंगे.

वृषभ राशिफल (Taurus)

इस समय कुछ सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के प्रति आपका योगदान समाज में आपको एक नई पहचान देगा. किसी पारिवारिक मुद्दे में भी आपकी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगी. इस समय परिस्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है, इसका उचित सदुपयोग करे.

ध्यान रखें, कि किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से धन की हानि होना संभव है. लेनदेन करते समय लापरवाही बिल्कुल करें. घर के बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. यह समय किसी भी यात्रा को करने के लिए उचित नहीं है.

मिथुन राशिफल (Gemini)

आपका अधिकतर समय अपने व्यक्तित्व को और अधिक बेहतर बनाने में व्यतीत होगा. विद्यार्थियों को शिक्षा के अनुरूप भी कोई नौकरी मिलने से चिंता दूर होगी. धर्म कर्म तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपकी रूचि बढ़ेगी.

इस समय धन के लेनदेन संबंधी कोई नुकसान होने की स्थिति बन रही है. जिसकी वजह से तनाव और चिड़चिड़ापन जैसा रहेगा. आपकी अधिकार पूर्ण वाणी दूसरों को नाराज कर सकती है. अपने स्वभाव सहज व नरम बनाकर रखें.

कर्क राशिफल (Cancer)

आज परिवार के साथ संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में अच्छा समय व्यतीत होगा. सभी सदस्यों के बीच हास परिहास तथा मनोरंजन भरा वातावरण बना रहेगा. आप परिवार तथा व्यवसाय के बीच बेहतर तालमेल बिठा कर रखेंगे. व्यस्तता के बावजूद भी सभी कार्य सहज तरीके से पुरे होते जाएंगे.

परंतु अपने विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, आप किसी षड्यंत्र या गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं. किसी रिश्तेदार या मित्र से भी कुछ कहासुनी होने की वजह से मन व्यथित रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई से संबंधित कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

सिंह राशिफल (Leo)

आपका प्रभावशाली तथा महत्वपूर्ण लोगों के बीच कुछ समय व्यतीत करना आपके आत्मबल व कार्यक्षमता में और अधिक वृद्धि करेगा. आपकी भी प्रभावशाली वाणी दूसरों के ऊपर बेहतरीन छाप छोड़ेगी. सामाजिक क्षेत्र में आपका संपर्क दायरा बढ़ेगा.

कभी-कभी ऐसा प्रतीत हो सकता है कि भाग्य साथ नहीं दे रहा है. जिसकी वजह से आप आत्मविश्वास में कुछ कमी आएगी. परंतु मनन करें तो आपको महसूस होगा कि यह सिर्फ आपका वहम ही है. आज लाभ के स्त्रोत कुछ कम रहेंगे.

कन्या राशिफल (Virgo)

आपके उत्तम व्यक्तित्व तथा प्रभावशाली वाणी के प्रभाव से सामाजिक और पारिवारिक क्षेत्र में आप का रुतबा बढ़ेगा. आपके कुछ महत्वपूर्ण लोगों से संपर्क घनिष्ठ होंगे. दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ मेल मिलाप से ही महसूस होगी और अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे.

कुछ व्यक्तिगत कार्यों के साथ-साथ पारिवारिक सदस्यों के साथ समय व्यतीत करना भी आपका दायित्व है. निवेश संबंधी मामलों में ज्यादा पैसा ना लगाएं, क्योंकि इस समय नुकसान के आसार बने हुए हैं.

तुला राशिफल (Libra)

आज दिन की शुरुआत बहुत ही सुखद रहेगी. आपके सभी सोचे समझे काम शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाएंगे. तथा आपका विनम्र स्वभाव लोगों में तारीफ का भी पात्र रहेगा. आध्यात्मिक क्षेत्र के प्रति आपका रुझान और अधिक बढ़ेगा.

परंतु कभी-कभी लापरवाही की वजह से आप बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. आप पर कोई बदनामी या आरोप भी लग सकता है. इसलिए इस समय बहुत ही समझदारी से काम भी लेने की आवश्यकता है. घर के वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह पर अवश्य अमल करें.

वृश्चिक राशिफल (Scorpio)

बच्चों के भविष्य को लेकर कुछ योजनाएं बनेगी. तथा निवेश संबंधी कार्यों में भी दिलचस्पी होगी. दिल की बजाए दिमाग से काम लें. हिम्मत और साहस के बल पर असंभव कार्य भी आसानी से संभव हो जाएंगे.

भावुकता में आकर कोई निर्णय गलत हो सकता है. किसी नजदीकी रिश्तेदार से मामूली सी बात पर कहासुनी होने की वजह से पारिवारिक संबंध खराब हो सकते हैं. कोई भी बाहरी व्यक्ति आपकी भावनाओं का गलत फायदा भी उठा सकता है. इस समय अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है.

धनु राशिफल (Sagittarius)

आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.रुका हुआ या उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से राहत मिलेगी. तथा अपनी व्यवहार कुशलता द्वारा किसी भी प्रकार का काम निकालने में सक्षम रहेंगे. किसी नजदीकी व्यक्ति के घर जाने का आमंत्रण भी मिलेगा.

पैसा आने के साथ-साथ कुछ खर्चे भी तैयार रहेंगे. कभी-कभी मन में निराशाजनक व नकारात्मक विचार उत्पन्न हो सकते हैं. नजदीकी रिश्तेदारों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें, किसी छोटी सी बात पर भी बहस हो सकती हैं.

मकर राशिफल (Capricorn)

आज अपनी किसी भी योजना को क्रियान्वित करने से पहले एक बार पुनः उस पर सोच विचार अवश्य कर लें. मोबाइल तथा ईमेल द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी, उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें. आपके लिए फायदेमंद साबित होगी.

कोर्ट केस संबंधी मामलों में आज बहुत ही अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है. अपने शुभचिंतकों से इस विषय पर विचार विमर्श करने से उचित हल प्राप्त हो सकता है. घर के बड़े बुजुर्गों की उचित देखभाल करने में भी अपना समय लगाएं.

कुंभ राशिफल (Aquarius)

आज हास-परिहास तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. घर की जरूरत संबंधी कार्यों में भी आपका विशेष सहयोग रहेगा. बच्चों के साथ उनके क्रियाकलापों में रुचि जाहिर करना उनके आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएगा.

घर के किसी महत्वपूर्ण वस्तु के ना मिलने से कुछ चिंता रहेगी. परंतु किसी पर इल्जाम लगाने की अपेक्षा बेहतर है, उसे ढूंढने का प्रयास करें. ग्रह स्थिति के अनुसार वस्तु आपके पास ही है. ऑफिस के कुछ कामों को घर पर भी समय देना पड़ सकता है.

मीन राशिफल (Pisces)

आज आपको अपनी छुपी हुई प्रतिभा व क्षमता को निखारने का मौका मिलेगा. घर और समाज में आपकी किसी विशेष उपलब्धि को लेकर चर्चाएं रहेंगी. जिससे मन उमंग भरा रहेगा. कोई महत्वपूर्ण यात्रा संबंधी योग भी बन रहे हैं.

आपकी उपलब्धियों की वजह से कुछ लोगों में आपके प्रति जलन और नकारात्मक प्रवृत्ति उत्पन्न हो सकती है. परंतु सब को नजरअंदाज करके आप कार्यशैली को व्यवस्थित रुप से संपन्न करते जाएं. आपके रुतबे में कोई कमी नहीं आएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *