कैसी नजर आई अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले?पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से लिया गया वीडियो ,विहंगम का नजारा आप भी देखें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं. पीएम का चॉपर जिस वक्त आसमान में था तब अयोध्या नगरी का एरियल व्यू वीडियो के रूप में शूट किया गया था और उस दौरान प्रभु श्रीराम की नगरी का विहंगम दृश्य देखने को मिला.
इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई.

अयोध्या में क्या है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम?

पीएम मोदी सुबह 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुचेंगे. यहां से वे सुबह 10.45 बजे अयोध्या हेलिपैड पहुचेंगे. वे सुबह 10.55 पर राम मंदिर पहुंचेंगे. दोपहर 12.05-12.55 बजे प्राण प्रतिष्ठा पूजा में शामिल होंगे. पीएम मोदी दोपहर 1 बजे सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.10 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगे.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बीच अयोध्या में दिनभर चलेंगे कार्यक्रम

  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक अयोध्या के चिन्हित 100 जगहों पर सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकलेगी. प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लोकनृत्यों के 1500 कलाकार एवं संस्कृति मंत्रालय के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों के 200 कलाकारों द्वारा सांस्कृति प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
  • शाम 6 से 7 बजे तक रामलीला की प्रस्तुति रामकथा पार्क में होगी.
  • शाम 6.30 से 7 बजे तक सरयू आरती राम की पैड़ी पर होगी.
  • शाम 7 से 7.30 बजे तक प्रोजेक्शन शो राम की पैड़ी पर होगा.
  • शाम 7 से 8 बजे तक राम गायन वाटेकर सिस्टर्स द्वारा रामकथा पार्क में होगी.
  • शाम 7 से 8 बजे तक भजन संध्या शर्मा बंधु द्वारा तुलसी उद्यान में होगी.
  • शाम 7.30 से 7.45 बजे तक लेजर शो राम की पैड़ी पर होगा.
  • शाम 7.45 से 7.55 बजे तक इको फ्रेंडली आतिशबाजी राम की पैड़ी पर होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *